6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: युक्तियुक्तकरण के खिलाफ हल्लाबोल… भारी संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस से हुई झूमाझटकी

CG News: जिला पंचायत सदस्य तुलिका कर्मा ने कहा कि सरकार बस्तर को विकास की दिशा में नहीं, बदहाली की ओर ले जा रही है। दूर-दराज के इलाकों में कार्यरत शिक्षकों को जबरन हटाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
भाजपा सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने का आरोप (Photo source- Patrika)

भाजपा सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने का आरोप (Photo source- Patrika)

CG News: प्रदेश में चल रही युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के विरोध में गुरूवार को दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी ने जोरदार प्रदर्शन किया। आंवराभाटा दुर्गा मंडप से रैली निकालकर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया। इस दौरान हल्की झूमाझटकी भी हुई। बाद में कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

CG News: शिक्षा के खिलाफ बताया षड्यंत्र

प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक देवती कर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने 45 हजार शिक्षकों की भर्ती का वादा किया था, अब उसी सरकार के निर्णय से 10 हजार से अधिक स्कूल बंद होने की कगार पर हैं। छविन्द्र कर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर शिक्षकों के पद समाप्त कर रही है ताकि उसे भर्ती ही न करनी पड़े। उन्होंने इसे शिक्षा के खिलाफ षड्यंत्र बताया।

जिला पंचायत सदस्य तुलिका कर्मा ने कहा कि सरकार बस्तर को विकास की दिशा में नहीं, बदहाली की ओर ले जा रही है। दूर-दराज के इलाकों में कार्यरत शिक्षकों को जबरन हटाया जा रहा है। सुलोचना कर्मा ने ट्रीपल इंजन की सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रशासन और कर्मचारी दोनों नियंत्रण से बाहर हैं, सरकार का कोई दिशा नहीं है। विमल सलाम, कांग्रेस महामंत्री ने कहा कि एक ओर सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करती है, दूसरी ओर स्कूल खाली करवा रही है। भाजपा की दोहरी नीति उजागर हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री जनमन योजना बनी सहारा, पहाड़ी कोरवा जनजातियों को मिल रहा नया भविष्य

अतिथि शिक्षकों की बेरोजगारी पर चिंता

CG News: प्रदर्शन में अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त किए जाने का मुद्दा भी छाया रहा। नेताओं ने कहा कि ’’लंबे समय से सेवा दे रहे शिक्षकों को अचानक हटाकर उन्हें रोजी-रोटी के संकट में डाल दिया गया है। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पर सरकार ने पुनर्विचार नहीं किया तो आने वाले समय में और भी तेज आंदोलन किया जाएगा।

भारी संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता

प्रदर्शन में विरेन्द्र गुप्ता, मृणाल राय, भीमसेन मंडावी, प्रवीण राणा, बबूल सिद्दीकी, विमल सालम, भास्कर राठौड़, अजय मरकाम, इंदिरा शर्मा, राधा नाग, रविश सुराना, राहुल महाजन, जीतू कश्यप, मनोज करौव सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग