
36 साल बाद जिले के पौने दो लाख विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए होंगे पास
बेमेतरा@Patrika. जिले के पौने दो लाख विद्यार्थियों को 1984 के बाद जनरल प्रमोशन का लाभ मिल सकेगा। राज्य शासन के नवीनतम फैसले के बाद जिले के बेमेतरा, साजा, नवागढ़ व बेरला के विद्यार्थियों को बगैर परीक्षा दिलाए पास होने का अवसर मिलेगा। कोरोना वायारस की वजह से एक माह से स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो चुका है। साथ कक्षा दसवीं व बारहवींं की परीक्षाएं बीच में स्थगित कर दिया गया है। चूंकि 14 अप्रैल तक इस तरह की स्थिति कायम रहेगी, इसके बाद ही स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रारभ होना था। इसके बाद परीक्षा व अन्य क्रियाकलाप पूर्ण किया जाना था। इस स्थिति को देखते हुए, साथ ही देश में कोरोना वायरस से रोकथाम व निंयत्रण के लिए लाकडाउन की स्थिति स्पष्ट नहीं होने की वजह से राज्य शासन द्वारा इस बार करीब 36 साल बाद जनरल प्रमोशन देने का फैसला लिया गया है।
9 वीं व 11 वीं वाले होंगे उत्तीर्ण
कोरोना वायरस की वजह से न केवल कक्षा 8 वीं तक के विद्यार्थी प्रभावित होंगे, बल्कि कक्षा 9 वीं व 11 वीं के करीब 23 हजार से अधिक विद्यार्थी भी सामान्य क्रमोन्नती का लाभ पाएंगे। अर्थात बिना परीक्षा के अगले कक्षा में पहुंचेंगे। जिसका आदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
प्राथमिक व मिडिल में सवा लाख से अधिक विद्यार्थी
जिले में 745 प्राथमिक व 379 मिडिल स्कूल हैं, जहां पर 1 लाख 22 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं। जिसमें कक्षा पहली में 13086, कक्षा दूसरी में 13602, कक्षा तीसरी में 14047, कक्षा 5 वीं में 17120, कक्षा 6 वीं में 16045, कक्षा 7 वी में 14785, कक्षा 8 वीं में 16655, कक्षा 9 वी में 15390 और कक्षा 11 वीं में 9092 विद्यार्थी हैं। इसके अलावा जिले के हाईस्कूल व हायर सेकंडरी दोनों स्तर के 160 स्कूलों में कक्षा दसवीं में 14987 व कक्षा 12 वीं में 8702 परीक्षार्थी हैं। जिलें में निजी स्कूलों में भी हजारों विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार कक्षा आठवीं तक पूर्व कक्षाओं के आधार पर अगली कक्षा में अध्ययन को रोका नहीं जा सकता। राज्य में इस नीति का पालन किया जा रहा है। जिसकी वजह से कक्षा 1 ली से लेकर 8 वीं तक के विद्यार्थियों को समान्य तौर पर अगले कक्षा के लिए प्रवेश दिया जाता है। जारी सत्र में भी इसका पालन किया जाएगा।
सीजी बोर्ड ने कक्षा 10 वीं व 12 वीं की ली आधी-अधूरी परीक्षा
कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में कक्षा 10 वीं व 12 वी की परीक्षा बीच में ही रोक दिया गया है। जिले के 69 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा स्थगित किया गया है। जिससे कक्षा दसवीं के 14907 परीक्षार्थी व कक्षा 12 वीं के 8702 परीक्षार्थी समेत जिले में 23609 परीक्षार्थी प्रभावित हुए हैं, जिनके भविष्य का फैसला लिया जाना है।
चुनाव व अन्य कारणों से बार-बार प्रभावित हुई पढ़ाई
पूरे शिक्षण सत्र को देखा जाए तो पूर्व में निर्वाचन, फिर शीतलहर, फिर बारिश और उसके बाद अब कोरोना की वजह से स्कूलों में बार-बार पढ़ाई प्रभावित हुई। स्कूलों में इस बार प्री बोर्ड की परीक्षाएं भी देर से हुई है। इस तरह स्कूलों में इस साल अध्यापन का कार्य भगवान भरेासे रहा है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
05 Apr 2020 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
