28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्षणिक आवेश में महिला ने आग लगा ली और बचा लो कहकर पड़ोसी के घर घुस गई,पढ़ें खबर

सिर दर्द से परेशान महिला ने आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। महिला करीब 80 फीसदी झुलस गई है। 108 की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया।

2 min read
Google source verification
Suicide,Bhilai news,Bhilai crime news,widow woman,Attempt Suicide,chhattisgarh hindi news,Bhilai Cg News,

भिलाई. सिर दर्द से परेशान एक विधवा महिला ने आग लगाकर आत्महत्या करने की असफल कोशिश की। क्षणिक आवेश में उसने यह भी नहीं सोचा कि उसके बाद दो मासूम बच्चों का क्या होगा। महिला करीब 80 फीसदी झुलस गई है। 108 की मदद से पहले उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां से डॉक्टरों ने उसे उपचार के लिए रायपुर मेकाहारा अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना दुर्गा मंदिर साहू किराना स्टोर के पास कोहका की

घटना बुधवार को सुबह ११ बजे इंद्रावती नगर दुर्गा मंदिर साहू किराना स्टोर के पास कोहका की है। स्मृति नगर चौकी प्रभारी मृत्युंजय पांडेय महिला गायत्री वर्मा (३०) ने खुद पर मिट्टी तेल उड़ेलकर आग लगा ली। जब शरीर जलने लगा तो इधर-उधर भागने ली। सड़क पार कर पड़ोसी घनश्याम के घर में घुस गई और टंकी के पास जाकर आग बुझाने खुद पानी डालने लगी।

लोगों ने कंबल ओढ़ाकर बुझाई आग

गायत्री की मां राधाबाई वर्मा (६०) ने बताया कि वह घर के सामने सड़क पर झाडू लगा रही थी। बेटी को जिंदा जलते देख उनके भी होश उड़ गए। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग दौड़े। गायत्री को कंबल ओढ़ाकर आग बुझाई, लेकिन तब तक वह ८० फीसदी तक झुलस चुकी थी।

सिर दर्द से परेशान थी इस लिए लगाई आग

पुलिस के मुताबिक गायत्री के पति भोलानाथ वर्मा का निधन हो चुका है। वह अपनी बेटी पायल (११) व निहाीरका (९) के साथ मायके में रहती है। मायके में मां राधाबाई के अलावा दो भाई विनोद वर्मा (३०) और हेमंत वर्मा (२८) भी हैं। घर में कभी भी किसी बात को लेकर विवाद नहीं हुआ। पुलिस ने घटना स्थल से मिट्टी तेल के जरिकेन और जली हुई साड़ी जब्त कर लिया है।
आग लगा ली भभकने लगी तो सड़क पर दौडऩे लगी

Story Loader