
#CG Assembly Election 2018 : इस जिला अध्यक्ष और बीजेपी प्रत्याशी ने कहा, अब मैं अकेला ही रह गया हूं
दुर्ग. जिला भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की चर्चा के बीच अहिवारा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सांवलाराम डाहरे ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपने इस्तीफे की खबर को एक बार फिर सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण की नाराजगी के चलते उनकी कार्यकारिणी के दोनों महामंत्री सहित सभी ने इस्तीफा दे दिया और वे अब अकेले रह गए हैं। इसके बाद भी पार्टी उनकी प्राथमिकता है और वरिष्ठ नेताओं से बैठक के बाद आगे का फैसला करेंगे। डाहरे नामांकन जमा करने के लिए अपनी सुपुत्री व गिनती के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे।
इस्तीफे के संबंध में आगे पार्टी तय करेगी
उन्होंने कहा कि कल तक उन्हें कार्यकारिणी के दूसरे लोगों के इस्तीफे की भी जानकारी नहीं थी। संभवत: उन्हीं से जोड़कर उनके भी इस्तीफे की बात कह दी गई। उन्होंने कहा कि इस्तीफे के संबंध में आगे पार्टी तय करेगी। वैशाली नगर में टिकट को लेकर विरोध पर डाहरे ने कहा कि भसीन कमजोर प्रत्याशी नहीं हैं, लेकिन राकेश पांडेय को पार्टी ने दावेदार बनाया था, इसलिए उनका स्वाभाविक हक था। ऐसे में नाराजगी स्वाभाविक है।
राकेश के बाद उनकी चारूलता ने ठोकी ताल, भिलाई व वैशाली नगर से लिया नामांकन
वैशाली नगर से टिकट नहीं मिलने पर एक दिन पहले भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय के भाई राकेश पांडेय ने विद्रोह करते हुए वैशाली नगर से नामांकन खरीदा था। बुधवार को राकेश पांडेय की पत्नी चारूलता पांडेय ने भी नामांकन खरीद लिया। राकेश ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन लिया था, जबकि चारूलता ने निर्दलीय के रूप में नामांकन खरीदा है। चारूलता पांडेय ने भिलाई नगर से भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन लिया है। वैशाली नगर से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने भी भाजपा प्रत्याशी के रूप मे नामांकन लिया है।
Published on:
31 Oct 2018 11:18 pm
