25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#CG Assembly Election 2018 : सीजी में किसी भी सीट से घोषित कांग्रेस के प्रत्याशियों को बदला नहीं जाएगा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने टिकट को लेकर चल रहे अन्तर्कलह के सवाल पर उक्त बातें कही। उन्होंने ने साफ किया है कि घोषित प्रत्याशी किसी भी सूरत में बदले नहीं जाएंगे।

2 min read
Google source verification
#cgelection2018

सीजी में किसी भी सीट से घोषित कांग्रेस के प्रत्याशियों को बदला नहीं जाएगा

दुर्ग. कांग्रेस पार्टी से घोषित प्रत्याशियों के विरोध को देखते हुए टिकट की उम्मीद और प्रत्याशी बदले जाने की आस में बैठे नेताओं के लिए यह खबर अच्छी नहीं है। मंगलवार को नामांकन दाखिले के दुर्ग पहुंचे पीसीसी चीफ ने साफ संकेत दे दिया है कि किसी भी प्रत्याशी को बदला नहीं जाएगा। उनके इस बयान के बाद टिकट की आस लगाए बैठे नेताओं में निराशा व्याप्त है।

सीएम और भाजपा का नक्सलियों से सीधा संबंध

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने टिकट को लेकर चल रहे अन्तर्कलह के सवाल पर उक्त बातें कही। उन्होंने ने साफ किया है कि घोषित प्रत्याशी किसी भी सूरत में बदले नहीं जाएंगे। टिकट वितरण के बाद मामूली विरोध स्वाभाविक है और रूठों में मना लिया जाएगा। बस्तर में चुनाव घोषणा के बाद नक्सली हमले में सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम और भाजपा का नक्सलियों से सीधा संबंध है।

छबिन्द्र कर्मा को मना लिया गया, वैसे ही सभी नाराज कायकर्ताओं को मना लिया जाएगा

पीसीसी चीफ यहां नामांकन दाखिले के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने भाजपा के रविशंकर प्रसाद के कांग्रेस के शहरी नक्सलियों से संबंध होने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नॉन घोटाले की जांच में जो डायरी सामने आई थी, उसमें रेड आर्गेनाइजेशन यानि नक्सलियों को रुपए दिए जाने का जिक्र है। डायरी में पैसा देना वाले दो मंत्रियों के नाम भी है। इसी मामले में कांकेर के दो भाई जेल में थे। सवालों के जवाब में पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि जैसे दंतेवाड़ा में छबिन्द्र कर्मा को मना लिया गया, वैसे ही सभी नाराज कायकर्ताओं को मना लिया जाएगा।

बस्तर की 12 सीट के साथ बनेगी सरकार
पीसीसी अध्यक्ष ने प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनने का दावा किया।उन्होंने कहा कि बस्तर में पिछले बार 8 सीटें मिली थी, इस बार सभी 12 सीट में जीत मिलने की संभावना है। यही हाल प्रदेश के दूसरे इलाकों में भी है।

जोगी-रमन के बाद अब मोदी-शाह से मुकाबला
पाटन में मुकाबले की स्थिति से जुड़े सवाल में बघेल ने कहा वास्तविक मुकाबला भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने नहीं बल्कि उनके पीछे शामिल कई चेहरों से हैं। पिछली बार जोगी और रमन की जुगलबंदी से लडऩा पड़ा था। इस बार इसमें मोदी और शाह का नाम भी जुड़ गया है।