2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सब समय का खेल है, 5 मिनट देरी से पहुंचे, छूट गया एसएससी का पेपर, पढ़े खबर

एसएससी का पेपर देने पहुंचे ४० परीक्षार्थियों को रिपोर्टिंग टाइम को लेकर रोका गया

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Mar 04, 2018

SSC exam durg

bharti college durg ssc

भिलाई . सब समय का खेल है भैया। कुछ मिनटों का विलंब और चिडिय़ा चूक जाएगी खेत। जी..हां, इस पते की बात को आप भी गाठ बांध लीजिए। रविवार को स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने शहर के तीन सेंटर्स में परीक्षा कराई है। इसमें एक सेंटर भारती कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग भी था। परीक्षा के लिए एसएससी ने सुबह ९ बजे का रिपोर्टिंग टाइम दिया था, लेकिन करीब ४० परीक्षार्थी ९.३५ को सेंटर पहुंचे। फिर क्या था कॉलेज अथॉर्रिटी ने इन सभी को परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया। परीक्षार्थी काफी देर तक पर्यवेक्षकों को मनाते रहे, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। लिहाजा, साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया। अब समझें न समय की कीमत। दरअसल, एसएससी ने पहले ही कह दिया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्र में पहुंचना होगा। जिसने यह बात समझी, उसे तो मौका मिल गया, लेकिन जिसे समझ में नहीं आया, उसे खाली हाथ ही लौटना पड़ा।

ऑनलाइन था एसएससी एग्जाम
एसएससी ने यह परीक्षा ऑनलाइन ली है। कॉलेज अथॉर्रिटी का कहना है कि कमीशन की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए थे कि लेट से आने वाले परीक्षार्थियों को शामिल नहीं किया जाए। यह ऑनलाइन पेपर था, इसलिए हर एक परीक्षार्थी विभिन्न तरह की सिक्युरिटी जांच से होकर गुजरना था। इसी तरह परीक्षा के लिए लॉगइन आईडी और पासवर्ड हासिल करने की भी प्रक्रिया होती है, जिसमें समय लगता है।

क्या कहते हैं परीक्षार्थी
पेपर देने से चूक गए परीक्षार्थियों का कहना है कि रिपोर्टिंग टाइम ९.३० बजे का था। वे तय समय में परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे। कॉलेज का कैम्पस काफी लंबा है, इसलिए पैदल आने में करीब ५-७ मिनट का समय लग गया। कॉलेज अथॉर्रिटी ने इस पर आपत्ति जताई। ऐसे करीब ४० परीक्षार्थी थे, जिन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। पूरे साल पढ़ाई करने के बावजूद यह स्थिति बनीं है, इसलिए अब एसएससी कमीशन को इस संबंध में बताएंगे। परीक्षा के नियम पढऩे के बाद ही केंद्र पहुंचे थे।

वर्जन .
एसएससी की परीक्षा के लिए कलक्टर ऑफिस को नोडल नहीं बनाया गया है। यह प्रक्रिया सीधे दिल्ली से होती है। मुझे इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं है।
संजय अग्रवाल, एडीएम, दुर्ग

वर्जन .
एसएससी के लिए परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले केंद्र पहुंचना था। काफी छात्र ९.३५ तक पहुंचे। हमें जो नियम मिले हैं, उसी का पालन किया गया।
सुशील चंद्राकर, डायरेक्टर, भारती कॉलेज