8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG School Bus: बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त हुई ट्रैफिक पुलिस, स्कूल बसों की जांच शुरू

CG School Bus: स्कूल बस जांच शिविर की प्रक्रिया में सबसे पहले बसों का रजिस्ट्रेशन किया गया, फिर दस्तावेजों की जांच की गई। इसमें रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स, चालक का लाइसेंस आदि शामिल थे।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Jun 16, 2025

CG School Bus: बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त हुई ट्रैफिक पुलिस, स्कूल बसों की जांच शुरू

ट्रैफिक पुलिस स्कूल बसों की जांच करते हुए (Photo Patrika)

CG School Bus: स्कूली बसों की जांच के द्वितीय चरण में जिले के छह शैक्षणिक संस्थानों की 81 स्कूल बसों की जांच की गई। 15 बसों में खामियां पाई गईं। जिनमें वाइपर, ड्राइवर का लाइसेंस, शीशे खराब मिले। इन पर मोटर वीकल एक्ट के तरह कार्रवाई कर 8 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया। साथ ही संबंधित बसों को सुधारकर ही परिवहन करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें: CG Accident News: स्कूल बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत! शिक्षक समेत दो की मौत, 14 बच्चे हुए घायल

स्कूली छात्र-छात्राओं के सुरक्षित परिवहन को सुनिश्चित करने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत यातायात पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है। स्कूल बस जांच शिविर की प्रक्रिया में सबसे पहले बसों का रजिस्ट्रेशन किया गया, फिर दस्तावेजों की जांच की गई। इसमें रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स, चालक का लाइसेंस आदि शामिल थे।

इसके बाद मैकेनिकल जांच की गई जिसमें लाइट, ब्रेक, क्लच, स्टेयरिंग, टायर, हॉर्न, वाइपर और रिफ्लेक्टर आदि का निरीक्षण किया गया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित मानकों जैसे सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, इमरजेंसी विंडो, स्कूल का नाम व फोन नंबर, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, आदि की भी गहन जांच की गई।

40 चालकों की आंखें कमजोर

आरटीओ स्टालिन लकड़ा ने बताया कि शिविर में चालक और परिचालकों की आंखों की जांच की गई, जिसमें 40 चालकों को आंखों से संबंधित शिकायतें पाई गईं और उन्हें चश्मा पहनने व नंबर बदलवाने की सलाह दी गई। जिन बसों की जांच शिविर में नहीं हो सकी, उनके खिलाफ औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।

दो दिवसीय शिविर में 22 शैक्षणिक संस्थानों की 248 स्कूल बसों की जांच की गई, जिसमें से 23 बसों में खामियां पाई गईं। अब तक 17 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया।

-ऋचा मिश्रा, एएसपी ट्रैफिक