24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Train Alert: कल से बलिया तक ही चलेगी सारनाथ एक्सप्रेस, कई ट्रेनों के बदले मार्ग, देखें सूची

Train Alert: उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी रेल मण्डल के छपरा यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य के लिए कुछ गाडिय़ो का परिचालन प्रभावित रहेगी।

2 min read
Google source verification
train

कल से बलिया तक ही चलेगी सारनाथ एक्सप्रेस

भिलाई। CG Train Alert: उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी रेल मण्डल के छपरा यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य के लिए कुछ गाडिय़ो का परिचालन प्रभावित रहेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस बलिया रेलवे स्टेशन में ही समाप्त होगी। यह गाड़ी बलिया से ही दुर्ग के लिए रवाना होगी। 29 दिसंबर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक यह ट्रेन दुर्ग व बलिया के बीच ही चलेगी।

-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 29 व 30 नवंबर, 2023 को व 1, 3, 5, 7, 8, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26 जनवरी को छपरा के स्थान पर बलिया तक चलेगी। जनवरी 2024 में 2, 4, 5, 7, 9 व 11 जनवरी को बलिया से दुर्ग के लिए रवाना होगी। इसी तरह दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को 29 व 30 नवंबर, 2023 को, दिसंबर में 1, 2, 4, 6, 8, 9, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29 व 30 दिसंबर, 2023 को, जनवरी में 1, 3, 5, 6, 8, 10 व 12 जनवरी, 2024 को बलिया तक ही चलेगी।

यह भी पढ़े: सूने घर में डाका, शातिर ने मिनटों में ही उड़ाए लाखों के जेवरात, कर बैठा ऐसी गलती हुआ गिरफ्तार

हैदराबाद के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली हैदराबाद -रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 28 नवंबर, 2023 से बढ़ा कर 30 जनवरी, 2024 तक किया गया है। हैदराबाद रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर शनिवार को हैदराबाद से 2 दिसंबर 2023 से 27 जनवरी 2024 तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 5 दिसंबर 2023 से 30 जनवरी 2024 तक चलेगी। इस गाड़ी में 5 एसी थ्री, 2 एसी टू टायर, 8 स्लीपर, 4 सामान्य व 2 एसएलआर, 1 अन्य कोच सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

यह भी पढ़े: BSP में ठेका श्रमिकों का निर्धारित सीपीएफकी राशि जमा नहीं कर रही एजेंसी, बैठक में कही यह बात