
30 अगस्त से 15 सितम्बर तक 30 ट्रेनें रद्द(photo-patrika)
Train Cancelled List: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मध्यम नागपुर रेल मंडल के गोंदिया- गंगाझरी स्टेशनों के बीच समपार फाटक क्रमांक 510 में गर्डर डी लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण करीब 10 गाड़ियों को 18 से 22 जनवरी तक के लिेए रद्द किया गया है। इसके साथ ही कई गाडियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
वहीं 21 जनवरी को रात 11:20 बजे से 22 जनवरी को दोपहर 3:5 बजे तक पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके साथ ही गाड़ी 18109 टाटा नगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस 21 जनवरी को 1 घंटा 30 मिनट नियंत्रित करते हुए चलाया जाएगा।
गाड़ी संख्या 18239 गेवरा रोड नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस को 21 जनवरी को 1 घंटा 15 मिनट को नियंत्रित कर चलाया जाएगा। वहीं पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने के कारण भिलाई-दुर्ग जाने वाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में दबाव बढ़ गया है। वहीं यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 19 से लेकर 25 जनवरी तक कई गाड़ियों में वेटिंग लिस्ट भी बढ़ गई है। कई गाड़ियों में 30 से लेकर 90 तक वेटिंग लिस्ट है। वहीं एसी बोगियां फुल चल रही है। साथ ही गोंदियां मार्ग से दुर्ग की ओर आने वाली ट्रेनों का भी यही हाल है। वहीं जिन ट्रेनों में सीट खाली है उनके सीट पाने के लिए धड़ाधड़ बुकिंग हो रही है।
गाड़िया 22647 थिरुवननाथपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 82 वेटिंग,सेंकंड एसी में 15 व थर्ड एसी में 31 वेटिंग चल रहा है। वहीं हावड़ा अहमदाबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 83, थर्ड एसी 41 व सेकंड एसी में 9 वेटिंग। गाड़ी 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 56, सेकंड एसी मे 16 व फर्स्ट एसी मं 3 वेटिंग। गाड़ी 18239 शिवानाथ एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में 58 वेटिंग है।
दुर्ग- गोंदिया पैसेंजर। गोंदिया-दुर्ग पैसेंजर। गोंदिया - नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) गोंदिया पैसेंजर। डोंगरगढ़ गोंदिया मेमू पैसेंजर। गोंदिया डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर। गोंदिया- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) गोंदिया -पैसेंजर।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) बालाघाट पैसेंजर
बालाघाट नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर
Updated on:
18 Jan 2025 02:26 pm
Published on:
18 Jan 2025 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
