29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीसी उतई में ट्रेनिंग लेकर सीआईएसएफ के 86 जवान देशसेवा के लिए तैयार

सीआईएसएफ के उतई स्थित ट्रेनिंग सेंटर के 79 वें पॉसिंग आउट परेड में शनिवार को ८६ आरक्षकों ने दीक्षांत परेड में हिस्सा लिया।

2 min read
Google source verification
bhilai patrika

CISF RTC utai

भिलाई. आसमान की ओर हाथ उठाकर पहले कर्तव्य निष्ठा और इमानदारी से देश सेवा की शपथ और फिर परेड कर सलामी दी और इसी बीच अंतिम पग की वह घड़ी जो जवानों को भावुक कर गई। एक ओर वह परेड ग्राउंड से बाहर आ रहे थे तो दूसरी ओर उनके पैरेंट्स और दोस्त इस पल को मोबाइल में कैद कर रहे थे। सीआईएसएफ के उतई स्थित ट्रेनिंग सेंटर के 79 वें पॉसिंग आउट परेड में शनिवार को ८६ आरक्षकों ने दीक्षांत परेड में हिस्सा लिया। इस परेड का नेतृत्व आरक्षक दीपक कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीआईएसएफ सेंट्रल भिलाई के डीआईजी सौगत राय ने परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने कहा कि जवानों को देश की बदलती परिस्थिति के अनुसार खुद को तैयार रखना होगा। दीक्षांत समारोह में ऑल राउंडर की ट्राफी आरक्षक जीडी दीपक कुमार को दी गई।

43 सप्ताह की ट्रेनिंग में एक्सपर्ट
आरटीसी भिलाई के कमाण्डेन्ट अमित माथुर ने बताया कि इस सेंटर में देशभर से 22 राज्यों के प्रशिक्षणार्थी शामिल हो रहे हैं। जिन्हें 43 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें इन्हें औद्योगिक एवं आंतरिक सुरक्षा के अलावा कई विषय जैसे मेजर एक्टस, माइनर एक्टस, मानव अधिकार ,फील्ड क्राफ्ट, यूएसी सहित आधुनिक हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग दी गई है।उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ के जिम्मे देश के अति संवेदनशील तथा संवेदनशील औद्योगिक उपक्रमो जैसे एयरपोर्ट, बंदरगाह, मेट्रो रेल, वीआईपी सुरक्षा, अंतरिक्ष एवं अणुविक संस्थान हैं जहां वह सुरक्षा प्रदान कर रहा है।
इन्हें मिला पुरस्कार
ऑल राउंडर- आरक्षक/जीडी- दीपक कुमार
आंतरिक विषय- आरक्षक/जीडी- संजीव बंसल
बाह्य विषय- आरक्षक/जीडी आशीष कुमार मिश्रा