7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई में दर्दनाक हादसा… ट्रेलर की चपेट में आया बाइक, 11 साल की मासूम समेत पिता की मौत, 1 बेटी गंभीर

Road Accident : नेशनल हाईवे-53 में कुम्हारी फ्लाईओवर के पास एक ट्रेलर ने बाइक से जा रहे पिता और दो बेटियों को चपेट में ले लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
road_accident_.jpg

बलिया में सड़क दुर्घटना में होमगार्ड की मौत

Bhilai Road Accident : नेशनल हाईवे-53 में कुम्हारी फ्लाईओवर के पास एक ट्रेलर ने बाइक से जा रहे पिता और दो बेटियों को चपेट में ले लिया। बाइक चला रहे पिता और बड़ी बेटी की मौत हो गई। वहीं घायल छोटी बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। (bhilai road accident) मामले में पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। चालक फरार हो गया।

Road Accident In Bhilai : कुम्हारी टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि घटना गुरुवार को दोपहर 1.50 बजे की है। ग्राम मूंदगांव (डोंगरगढ़) निवासी कन्हैया सतनामी (35 वर्ष) अपनी बड़ी बेटी मोनिका (11 वर्ष) और छोटी बेटी छाया (10 वर्ष) को बाइक पर बिठाकर रायपुर की ओर जा रहा था। (road accident in cg) कुम्हारी फ्लाईओवर के पास सर्विस लेन से कटकर दाहिने साइड फ्लाईओवर की ओर जाने के लिए मुड़ा उसी समय बाइक अनियंत्रित हो गई।

यह भी पढ़ें : Amit Shah Visit Chhattisgarh : विश्व गुरू बनेगा भारत... जांजगीर में गरजे अमित शाह, बोले- ये लोकसभा चुनाव भविष्य का चुनाव

Bhilai Road Accident : जिससे तीनों बाइक समेत गिर गए। उसी समय पीछे से ट्रेलर पहुंचा और उसकी बाइक ट्रेलर में फंस गई। जिससे कन्हैया और मोनिक ट्रेलर की चपेट में आ गए। (road accident in cg) छोटी बेटी छाया घायल हो गई। ट्रैफिक हाइवे पेट्रोलिंग ने तीनों को अस्पताल भेजा। (road accident in cg) लेकिन कन्हैया की रास्ते में मौत हो गई। वहीं अस्पताल पहुंचते ही बड़ी बेटी मोनिका की सांसें थम गईं।