
CG News: एक्टिवा सवार दो लोग शिवनाथ नदी के तेज बहाव में बह गए। इसमें एक युवक बच गया। वहीं दूसरे की डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने मशक्कत कर शव को नदी से खोज निकाला।
शिवनाथ नदी उरला बेलोदी एनिकट पार करते समय अनबैलेंस होकर एक्टिवा सहित नदी में गिर गए। दोनों नदी के तेज बहाव में बहने लगे। दुर्ग कंट्रोल रूम से इसकी सूचना आई। सूचना मिलते ही डीप डाइविंग अनुभवी जवान राजकुमार यादव, नरोत्तम चंदेल, इंद्रपाल यादव की टीम को वहां भेजा गया।
एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना रविवार शाम 6 बजे शिवनाथ नदी में उरला क्षेत्र की है। भेड़सर गांव निवासी सियाराम पिता इंद्रजीत (48 वर्ष) अपने एक साथी के साथ स्कूटर में सवार हो कर दुर्ग से अपने गांव जा रहा था।
टीम ने रेस्क्यू किया, लेकिन शाम तक सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन यानी सोमवार को फिर रेस्क्यू किया गया। घंटों मशक्कत करने के बाद सियाराम का शव नदी से बरामद किया। मोहन नगर टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि शवका पंचनामा कर मार्च्युरी में भेज दिया है।
Updated on:
24 Sept 2024 12:11 pm
Published on:
24 Sept 2024 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
