
मंदिर की सीढ़ी पर बैठ शराब पी रहा था, मना किया तो वर्दी फाड़ दी
दुर्ग@Patrika. विवाद की सूचना पर माहौल शांत कराने पहुंचे 112 के पुलिस कर्मचारी विवाद में फंस गए। विवाद बढऩे पर मारपीट की नौबत आ गई। कसारीडीह साईं मंदिर के सामने दो युवकों ने पुलिस कर्मचारियों से हाथपाई करते हुए वर्दी तक फाड़ दी। मामले में पद्मनाभपुर पुलिस ने ईश्वर व देवराज साहू के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाना, मारपीट करना, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने की धारा के तहत एफआईआर दर्ज किया है। विवाद की शुरूआत मंदिर की सीढ़ी पर बैठकर शराब नहीं पीने की हिदायत देने से शुरू हुई थी।
मोहन नगर थाना के 112 पेट्रोलिंग टीम को कंट्रोल रुम से विवाद की सूचना मिली थी
मोहन नगर थाना के 112 पेट्रोलिंग को कंट्रोल रुम से सूचना मिली थी कि साईं मंदिर कसारीडीह के सामने विवाद हो रहा है। इसी सूचना पर आरक्षक सोम सरकार व आशिफ खान वहां पहुंचे। उनकी नजर मंदिर की सीढ़ी पर बैठ शराब पीने वाले मनहरण लाल साहू व उसके 4-5 साथियों पर पड़ी। आरक्षक ने मंदिर परिसर से बाहर निकलकर शराब पीने कहा। इसी बात को लेकर मनहरण का पुत्र ईश्वर व देवराज वहां पहुंचे और आरक्षक से गाली गलौच करने लगे। बात बढऩे पर दोनों ने आरक्षक से मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी।
कंट्रोल रुम से इस घटना की मिली थी सूचना
आरक्षक ने बताया कि मंदिर के निकट रत्ना चंद्राकर द्वारा परिवारिक सदस्यों के साथ विवाद की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर वे मौके पर गए थे। रत्ना चंद्राकर को समझाइश देने के बाद वे वापस लौट रहे थे। इसी बीच पुलिस कर्मियों की नजर मंदिर की सीढ़ी पर बैठकर शराब पीने वालों पर पड़ी थी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
12 Mar 2020 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
