13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई में गला काटकर अज्ञात युवक की हत्या, हाथ में लिखा है मनीष, जांच में जुटी पुलिस

Bhilai Murder: गला रेतकर उसकी हत्या करने के बाद शव को छुपाने के लिए गटर में फेक दिया। युवक के हाथ में गोदना है। जिसमें मनीष लिखा है..

less than 1 minute read
Google source verification
murder_case_bhilai.jpg

Bhilai Murder case: चरोदा-भिलाई-3 पीपी यार्ड के पास रेलवे द्वारा किए गए आवला प्लांटेशन नर्सरी की गटर में युवक की लाश मिली। गला रेतकर उसकी हत्या करने के बाद शव को छुपाने के लिए गटर में फेक दिया। युवक के हाथ में गोदना है। जिसमें मनीष लिखा है।

यह भी पढ़ें: नई खोज: AI चश्मे से दृष्टिहीन 72 भाषाओं में पढ़ सकेंगे अखबार और किताबें, ऐसे करेंगे काम

CG Crime news: पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गटर से बाहर निकाला। फॉरेंसिक एक्पर्ट डॉ. मोहन पटेल भी मौके पर पहुंचे। करीब 13 घंटे पहले युवक की हत्या होना बताया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामले में शव की पहचना औऱ आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Train Cancelled : हजारों यात्रियों की बढ़ी परेशानी... 23 स्पेशल एक्सप्रेस कैंसिल, स्टेशन जाने से पहले देेखे लिस्ट

गले में काटने के मिले निशान

भिलाई तीन जीआरपी टीआई आरके बोरझा ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे डायल 112 से सूचना मिली। तत्काल टीम के साथ पीपी यार्ड के पास नर्सरी पहुंचे। जहां पुराने गटर में युवक को फेका गया था। जब लाश को गटर से बाहर निकाला गया तो उसके गले में काटने के निशान मिले। बाए हाथ की नश को भी काटा गया है। इससे प्रतीत होता है कि युवक की पहले हत्या की गई फिर लाश को गटर में फेक दिया गया। गटर के बाहर भी खून के धब्बे मिले हैं। आशंका है कि युवक की हत्या दूसरी जगह करने के बाद लाश को गटर में फेंका गया।