30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पीडीएस के संदेह में 11 क्विंटल चावल समेत गाड़ी जब्त, राइस मिल ले जाने की थी तैयारी

CG News: राइसमिल में ले जा रहे चालक को पकड़ लिया और गाड़ी को जब्त कर सुरक्षार्थ पुलगांव थाना में खड़ी करा दिया। खाद्य निरीक्षक आशुतोष चंद्राकर और चंद्रकांत बघेल मौके पर पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Mar 07, 2025

CG News: पीडीएस के संदेह में 11 क्विंटल चावल समेत गाड़ी जब्त, राइस मिल ले जाने की थी तैयारी

CG News: जुनवानी रोड में युवकों ने मालवाहक को रोक लिया और खाद्य विभाग को सूचना देकर मालवाहक को पकड़ाया। खाद्य विभाग की टीम ने चावल को जेवरा की राइसमिल में ले जा रहे चालक को पकड़ लिया और गाड़ी को जब्त कर सुरक्षार्थ पुलगांव थाना में खड़ी करा दिया। खाद्य निरीक्षक आशुतोष चंद्राकर और चंद्रकांत बघेल मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: छत्तीसगढ़ के चावल का स्वाद मिल रहा कुंभ यात्रियों को, प्रदेश के पेवेलियन में की गई ठहरने की भी खास व्यवस्था

उन्होंने क्वालिटी इंस्पेक्टर को बुलाकर चावल का सेंपल लिया। निरीक्षकों ने बताया कि गाड़ी सीजी 07 सीई 2901 में 22 कट्टा चावल सफेद बोरियों में भरा था। प्रगति नगर कैंप-1 गाड़ी चालक सुरेश कश्यप से पूछताछ की गई। बैंकुठधाम कैंप-1 से सिरसा ले जा रहा था।

जेवरा सिरसा की राइसमिल में अनलोड करने ले जा रहा था। उसने चावल डब्लू यादव और सत्यम यादव का बताया है। वह 400 रुपए मेहनताना में चावल को परिवहन कर रहा था।