19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, एक विधायक भड़के, दूसरे ने दिया राहत

खुर्सीपार में भिलाई स्टील प्लांट की जमीन पर नगर निगम, भिलाई करीब 9 करोड़ खर्च कर घरों के पीछे पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही है। यह काम करने में एजेंसियों के सामने पसीना आ गया है। यहां घरों के पीछे कब्जा है। निगम ने इसको लेकर करीब 11 सौ मकानों को चिंहित किया। घरों के पीछे बिछाए जाने वाले पाइप लाइन का काम अभी अटका हुआ है। वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं निगम की टीम सीधे मुख्य पाइप लाइन बिछाने वाले स्थल पर कार्रवाई कर रही है। यहां जनप्रतिनिधि अपने-अपने स्तर पर बातों को रख रहे हैं। जिनके सिर से छत छीन ली गई है, वे जरूर परेशान हो रहे हैं।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Apr 13, 2025

नगर निगम, भिलाई की टीम रविवार को सुबह से वार्ड-42 गौतम नगर, खुर्सीपार में मुख्य सीवरेज लाइन के ऊपर बने मकानों को तोडऩे के लिए पहुंची। पूर्व में स्थानीय विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने कहा था कि इसके लिए रास्ता निकाला जाएगा कि बिना आवासों को तोड़े किस तरह से पाइप बिछाया जा सकता है। तब निगम की टीम लौट गई थी। वहीं आज मुख्य पाइप लाइन के ऊपर आने वाले कब्जेधारियों को हटाने का काम शुरू action on encroachment किया। इस दौरान प्रभावितों को निगम ने पीएम आवास में तुरंत शिफ्ट करने की बात कही है।

गर्मी में बेघर कर दोगे भड़के विधायक देवेंद्र यादव

भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav भी दोपहर में मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों ने कलेक्टर, दुर्ग को बताया है कि 4 से 5 मकान पूरी तरह प्रभावित होंगे। शेष मकानों का कुछ हिस्सा प्रभावित होगा। वहीं मौके पर निगम के अधिकारी पूरे मकानों को ढहा रहे हैं। निगम को पहले व्यवस्थापन करना था, इसके बाद कार्रवाई की जानी थी। सुबह लोग सो रहे हैं और घर के सामने बुलडोजर लगा दिए। नियम क्या है वह पहले देखो। मौके पर ईई रवि सिन्हा ने उन्हें कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी।

विधायक रिकेश ने कहा कोई बेघर नहीं होगा

इधर वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन Vaishali Nagar MLA Rakesh Sen ने कहा है कि खुर्सीपार में सीवरेज लाइन के ऊपर काबिज लोगों के आवासों को तोड़ा जा रहा है। जिन 70 से 80 लोगों के मकान प्रभावित हो रहे हैं। उनमें से किसी को भी बेघर होने नहीं दिया जाएगा। नगर निगम, आयुक्त राजीव कुमार पांडेय को उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रभावितों को व्यवस्थापन के तहत 3.65 लाख के मकानों को सिर्फ 75 हजार में दें। बेघर किसी को भी होने नहीं दिया जाएगा। शहर में जब कोई बड़े काम होते हैं, तब इस तरह की कार्रवाई मजबूरी में करना पड़ता है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, पीडि़तों के लिए मकान तैयार है, फार्म भरकर तत्काल प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट हों। मकान बना हुआ है, कोई दिक्कत नहीं है।

नाला पर काबिज सभी पर हो कार्रवाई

आम आदमी पार्टी के भिलाई प्रभारी जसप्रीत सिंह Jaspreet Singh of AAP party ने कहा कि निगम के अधिकारी अगर सीवर लाइन Sewer Line के ऊपर कब्जे के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, तो सभी पर एक जैसी कार्रवाई करें। यहां कार्रवाई के दौरान पक्षपात नहीं किया जाए। निगम के अधिकारी यहां चेहरा देखकर कार्रवाई न करें। https://www.patrika.com/bhilai-news/the-way-is-cleared-for-the-lease-renewal-of-100-shops-of-bspbreaking-newsthe-way-is-cleared-for-the-lease-renewal-of-100-shops-of-bsp-19521485