भिलाई

CG News: भिलाई में मंडराया जल संकट, 5 दिन से नहीं आया पानी हलकान हुए लोग

CG News: तेज बारिश के कारण जुनवानी नाला पुल से गुजरने वाली पाइप लाइन उखड़ गई। पाइप का एक हिस्सा टूट कर बह गया। तब से पानी की आपूर्ति ठप है।

2 min read
Jul 15, 2025
भिलाई में मंडराया जल संकट (Photo Patrika)

CG News: नगर निगम भिलाई का एक बड़ा क्षेत्र पांच दिन से पेयजल संकट से जूझ रहा है। निगम के वार्ड 12 समेत उससे लगे आसापास की बस्तियों में 9 जुलाई से नलों में पानी नहीं आ रहा है। तेज बारिश के कारण जुनवानी नाला पुल से गुजरने वाली पाइप लाइन उखड़ गई। पाइप का एक हिस्सा टूट कर बह गया। तब से पानी की आपूर्ति ठप है।

पुल के उपर से बिछा रहे हैं पाइप

ये भी पढ़ें

नवा रायपुर, रायपुर और दुर्ग-भिलाई को ​मिलाकर NCR बनाने का बड़ा फैसला, खर्च होंगे इतने करोड़ रुपए

नगर निगम भिलाई की टीम इस टूटे पाइप की जगह पुल के उपर से नया पाइप बिछा रही है। करीब 100 फीट पाइप लाइन बिछाने का काम पांच दिन से चल रहा है। यह काम अभी पूरा नहीं हुआ है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि पाइप लाइन बिछाने के बाद ही पेयजल की आपूर्ति संभव होगी। सोमवार को नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय, निगम सभापति गिरवर बंटी साहू ने पाइप लाइन बिछाने के कार्य का जायजा लिया।

9 जुलाई से नहीं हो रही पेयजल की आपूर्ति

एक पाइप के उखड़ जाने से पूरी व्यवस्था ठप नहीं होनी चाहिए। दूसरा विकल्प निगम के पास होना चाहिए। लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।

धीरेंद्र सोनी

पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। पाच -छह दिन से यह संकट बना हुआ है। निगम जल्द से जल्द पाइप को बिछाकर पानी आपूर्ति बहाल करे।

रिंकू साव

तेज बारिश के बाद नाला में पानी का दबाव बढ़ गया था। टाउनशिप के पानी की निकासी भी इस नाला से ही होती है। इस वजह से पेयजल पाइप उखड़ गया है। निगम की टीम जल्द से जल्द पाइप बिछकर व्यवस्था बहाल करने में जुटी है।

नीरज पाल, महापौर नगर निगम भिलाई

टैंकर से पानी की आपूर्ति नाकाफी

निगम सभापति गिरवर बंटी साहू ने बताया कि इस क्षेत्र में कोसानगर, हाउसिंग बोर्ड, कोहका, इंद्रावती नगर समेत अन्य मोहल्लों में पानी की आपूर्ति बाधित है। उन्होंने देर शाम तक पाइप बिछाने का काम पूरा होने की उमीद जताई। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन लोग इसे नाकाफी मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि टैंकर से पानी की आपूर्ति पर्याप्त नहीं है। दो दिन तक लोगों ने जैसे तैसा काम चलाया, लेकिन सप्ताह भर से टैंकर के भरोसे मुश्किल हो रहा है। लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। लोग पानी के लिए टैंकर का इंतजार करते रहते हैं।

Published on:
15 Jul 2025 12:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर