22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather: मौसम ने बदली करवट, आज अंधड़ और बूंदाबांदी के असर

CG Weather: बादल छाए रहने और जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बहुत से स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। उधर, राजनांदगांव जिले में मंगलवार को शाम को अच्छी बारिश हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Apr 16, 2025

CG Weather: मौसम ने बदली करवट, आज अंधड़ और बूंदाबांदी के असर

CG Weather: मंगलवार को दुर्ग जिले को सूरज की तपिश से बड़ी राहत मिली। पहले सुबह करीब 11 बजे तक बदली छाई रही, इसके बाद दोपहर में धूप खिली, लेकिन तपिश कम रही। इसके बाद शाम को अचानक मौसम बदल गया और आसमान में काले बादल छा गए। शाम करीब 4 बजे जोरदार अधंड़ चली। हवा की रफ़्तार करीब 36 किलोमीटर प्रतिघंटा रही।

यह भी पढ़ें: CG Weather News: राजधानी में धूलभरी आंधी.. तो बस्तर में भारी बारिश, ओले भी गिरे, 5 दिनों तक तबाही की आशंका!

हवा के साथ बूंदाबांदी भी हुई। हवा में ठंडक घ्रुल गई। मौसम सुहाना हो गाया। आमतौर पर शाम 6.30 बजे तक भी जहां उजाला रहता है, वहीं मौसम बदलने से आए बादलों ने 5.30 बजे ही अंधेरा कर दिया। दुर्ग जिले में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विशेषज्ञों ने पहले ही आंकलन कर बताया था कि मंगलवार से मौसम में बड़ी तब्दीली आ सकती है। दरअसल, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास एक ऊपरी हवा का साइक्लोन तैयार है। वहीं एक द्रोणिका पश्चिमी राजस्थान से तटीय तेलंगाना तक फैली हुई है। इसके अलावा तीसरे सिस्टम के तहत द्रोणिका उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश से बांग्लादेश तक विस्तारित है।

इसके प्रभाव से बुधवार को भी दुर्ग जिले में मौसम बदल सकता है। बादल छाए रहने और जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बहुत से स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। उधर, राजनांदगांव जिले में मंगलवार को शाम को अच्छी बारिश हुई है। इसके अलावा बेमेतरा और कवर्धा जिला में भी बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई है।