
भिलाई. जय बाबा बालक नाथ के जयघोष के बाबा बालक नाथ की झंडा फेरी निकली तो भक्तों ने भी नतमस्तक होकर झंडा फेरी का स्वागत किया। पर इस फेरी में पहली बार ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। बाबा बालकनाथ की झांकी निकालने मंगाई गई बग्घी को खींच रहे घोड़े के कदम उस वक्त थम गए जब स्वागत में भक्तो ने राहों में फूल बिछा दिए। फूल को देखते ही घोड़ा एक कदम भी आगे बढऩे को तैयार नहीं हुआ। काफी देर तक बग्गी मालिक ने हांकने की कोशिश की पर वह टस से मस नहीं हुआ। आखिर उस घोड़े को बग्घी से हटाया गया तब बाबा के भक्तों ने बग्घी को अपने हाथों से खींचा। शुक्रवार सुबह बाबा बालकनाथ मंदिर खुर्सीपार से निकली इस झंडा फेरी में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। झंडा फेरी का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत भी किया।
जगह-जगह हुआ स्वागत
बाबा बालकनाथ मंदिर खुर्सीपार में सुबह पूजा-अर्चना के बाद यह झंडा फेरी शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरी। हाथों में केसरिया ध्वज लेकर सैकड़ों भक्तों ने फेरी की अगुवाई की। साथ में हजारों भक्त बाबा के जयकारे के नारे भी लगा रहे थे। मंदिर के प्रमुख भगत सेवाराम व भगत हरगोपाल मस्ताना के मार्गदर्शन में यह झंडा फेरी मंदिर से होते हुए हनुमान मंदिर से होकर खुर्सीपार गेट, जीडी रोड़ पहुंची। आईटीआई के सामने से होकर अंबेडकर चौक पावर हाउस से बसंत टॉकिज, जलेबी चौक, लिंक रोड़, शीतला कॉम्पेक्स , नंदिनी रोड़ से होते हुए वापस मंदिर पहुंची।
शामिल होंगे कैबिनेट मंत्री
बाबा बालक नाथ मंदिर में इस वर्ष 54 वां महायज्ञ महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें शनिवार से ही विशेष पूजन शुरू होंगे। रविवार को विशाल भंडारा होगा। इस दौरान चंडीगढ़ से आए विजय रतन शर्मा भजन की विशेष प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर मुख्यअतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय होंगे। अध्यक्षता महापौर देवेन्द्र यादव करेंगे। विशेष अतिथि सभापति पी श्याम सुंदर राव, नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन एवं समाजसेवी संतोष अग्रवाल होंगे। इस महायज्ञ की पूर्णाहुति 19 मार्च की शाम को होगी।
बाबा के भंडारे में आधा हजारों लोगों का भोजन
बाबा बालकनाथ मंदिर की रसोई में 50 हजार से ज्यादा लोगों का भोजन तैयार होगा। 18 मार्च को होने वाले विशाल महाभंडारे के लिए मंदिर के सेवकों ने तैयारी भी शुरू कर दी है। महिलाएं रोजाना आकर अनाज की साफ-सफाई सहित अन्य कार्य को संभाल रही है। मंदिर कमेटी श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर के कमेटी मेंबर्स ने बताया कि यहां हर वर्ष भक्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। खासकर इस महायज्ञ में शामिल होने छत्तीसगढ़ के शहरों सहित अन्य प्रदेश से भी श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं।
Published on:
16 Mar 2018 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
