
.. आखिर भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-8 में सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने क्यों काटा केक
भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र में ब्लास्ट फर्नेस-8 (महामाया) ने सोमवार को हॉट मेटल के 3 मिलियन टन संचयी उत्पादन के मील के पत्थर को पार किया। ब्लास्ट फर्नेस-8 ने यह उपलब्धि 585 दिनों में अर्जित कर ली। बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-8 ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के राउरलेका स्टील प्लांट (आरएसपी) में स्थापित समान क्षमता के ब्लास्ट फर्नेस से 101 दिनों पहले और इस्को, बर्नपुर स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस से 156 दिनों पहले यह उपलब्धि हासिल की है।
4 फरवरी को प्रथम हॉट मेटल की बही थी धारा
बीएसपी कर्मियों ने इस मौके पर उस दिन को याद किया, जब अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित ब्लास्ट फर्नेस-8 को भिलाई के लिए सेल के मॉडेक्स कार्यक्रम के भाग के रूप में 2 फरवरी, 2018 को पूरी तरह से कमिशन किया। इसके बाद 4 फरवरी, 2019 को प्रथम हॉट मेटल की धारा बही।
बधाई देने सीईओ आए
ब्लास्ट फर्नेस-8 और सभी शॉप के सदस्य 3 मिलियन टन मील के पत्थर को पार करने की उपलब्धि पर मंगलवार को ब्लास्ट फर्नेस-8 में एक कार्यक्रम किया। जिसमें सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता मौजूद थे। उन्होंने कार्मिकों को बधाई दी और कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि टीम महामाया ने सेल में सबसे तेज गति से बिना कोई दुर्घटना के इस उपलब्धि को हासिल किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि ब्लास्ट फर्नेस-8 और संबंधित शॉप्स सामूहिक रूप से उत्पादन के मापदडों को अपनाते हुए उत्पादन के ग्राफ को और बेहतर करेंगे।
बेंचमार्क से आगे बढऩे करें प्रयास
सीईओ ने कहा कि अब जब ब्लास्ट फर्नेस-8 के समक्ष बाधाओं को दूर कर लिया जा रहा है, तो अब उच्च उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। अब निजी क्षेत्र के ब्लास्ट फर्नेस के बेंचमार्क से आगे बढऩे के लिए प्रयास करना चाहिए। इसके बाद वैश्विक बेंचमार्क को हासिल करने का लक्ष्य रख सकते हैं। सीईओ ने इस मौके पर 50 यूनिट रक्तदान करने वाली टीम महामाया की सराहना की। ईडी पीके दास ने बिना दुर्घटना के ३ मिलियन टन उत्पादन का सफर पूरा करने पर सभी एजेंसी को बधाई दी।
सीईओ ने काटा केक
टीम महामाया के सदस्यों ने हिप हिप हुर्रे की आवाज लगाई जिसके बीच सीईओ ने केक काटा। इस मौके पर कार्यपालक निदेशक, वित्त लेखा बीपी नायक, कार्यपालक निदेशक, सामग्री प्रबंधन, एसके खैरूल बसर, कार्यपालक निदेशक, खदान व रावघाट, मानस बिस्वास, निदेशक प्रभारी, चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं डॉक्टर एसके इस्सर, कार्यपालक निदेशक, कार्मिक व प्रशासन, केके सिंह, महाप्रबंधक प्रभारी, परियोजनाएं, एके भट्टा, महाप्रबंधक प्रभारी एसआर सूर्यवंशी, महाप्रबंधक, तापस दासगुप्ता मौजूद थे। वहीं सीईओ समेत ब्लास्ट फर्नेस-8 की टीम ने बोरिया गेट के समीप पौध रोपण किया।
इस तरह बढ़ रहा अत्याधुनिक फर्नेस से उत्पादन
- ब्लास्ट फर्नेस-8 ने अपने ब्लोइंग-इन के 258 दिनों बाद 18 अक्टूबर, 2018 को 1 मिलियन टन संचयी उत्पादन के लक्ष्य को पार किया।
- ब्लास्ट फर्नेस-8 "महामाया" ने ऑक्सीजन संवर्धन के सहयोग के बिना 1 अपै्रल 2019 को 2 मिलियन टन हॉट मेटल के संचयी उत्पादन के लैंडमार्क को 423 दिनों में पाया।
- ब्लास्ट फर्नेस-8 ने हॉट मेटल के 3 मिलियन टन संचयी उत्पादन के मील के पत्थर को 585 दिनों में अर्जित किया।
Published on:
10 Sept 2019 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
