15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा के चक्कर में पत्नी ने की पति की हत्या, फिर करने लगी भूत वाले ड्रामे…. ऐसा रूप देख पुलिस भी हुई हैरान

Bhilai Crime News: संगीता ने जिस चुन्नी से गला दबाया, उसे कमरे के अंदर ही जला दिया। धुआं उठता देख परिजन पहुंचे। दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने नहीं खोली। परिजनों ने ही पुलिस को सूचना दी।

2 min read
Google source verification
After killing her husband, she started doing ghost dramas again.

बाबा के चक्कर में पत्नी ने की पति की हत्या, फिर करने लगी भूत वाले ड्रामे.... ऐसा रूप देख पुलिस भी हुई हैरान

Chhattisgarh News: भिलाई। सुपेला बजरंग चौक कृष्णा नगर में एक महिला ने अपने पति की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। महिला ने हत्या की वजह जो बताई उससे पुलिस हैरान है। पुलिस ने आरोपी महिला संगीता सोनी उर्फ पिलेश्वरी सोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है। आरोपी संगीता सोनी (39 वर्ष) अपने पति दिलीप सोनी के साथ घर पर थी। दो बच्चों में से एक बाहर गया था और दूसरा 7 वर्षीय बालक संगीता की बहन के घर में था। इधर संगीता और दिलीप में विवाद हुआ। दिलीप शराब के नशे में गाली-गलौज मारपीट करने लगा। इसी बीच संगीता ने चुन्नी निकाली और उसका गला दबा दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने दी डिबेट की चुनौती, सीएम बोले- तैयार हैं

चुन्नी को जलाया

Bhilai Crime News: संगीता ने जिस चुन्नी से गला दबाया, उसे कमरे के अंदर ही जला दिया। धुआं उठता देख परिजन पहुंचे। दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने नहीं खोली। परिजनों ने ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया। संगीता हाथ में हसिया लिए बाल बिखराए हुए बाहर निकली। पुलिस भी उसके रूप को देख चौंक गई। उसकी स्थिति को देखते हुए अस्पताल ले गई। लेकिन वहां पर वह भूत बनने का ड्रामा करने लगी।

यह भी पढ़े: पति के काम पर जाते ही महिला ने लगाई फांसी, फंदे पर लटकती हुई लाश देख लोगों के उड़े होश

भूत उतारने पुलिस ने भी किया ड्रामा

Bhilai Crime News: संगीता के भूत वाले ड्रामे से पुलिस और अस्पताल स्टाफ परेशान हो गया। टीआई दुर्गेश मौके पर पहुंचे। उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह बाल खोलकर बाबा-बाबा चिल्ला रही थी। फिर टीआई ने ड्रामा शुरू किया और बजरंगबली का नाम लिया। महिला बताने लगी कि बाबा के कहने पर गला दबाकर मारी। चुन्नी को कमरे में ही जला दिया।

यह भी पढ़े: पत्रकारों को प्रताड़ित और हिंसा करने पर अब लगेगा इतने हजार का जुर्माना