1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेड कांस्टेबल पति की प्रताडऩा से तंग आकर थाने पहुंची टीचर पत्नी, कहा साहब हर रिश्तेदार के साथ नाम जोड़कर मारपीट करता है पति

दिल्ली सीआरपीएफ में प्रधान आरक्षक अपनी शिक्षिका पत्नी पर इतना शक करता है कि कई रिश्तेदारों के नाम उसके साथ जोड़कर प्रताडि़त करता है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Aug 09, 2021

हेड कांस्टेबल पति की प्रताडऩा से तंग आकर थाने पहुंची टीचर पत्नी, कहा साहब हर रिश्तेदार के साथ नाम जोड़कर मारपीट करता है पति

हेड कांस्टेबल पति की प्रताडऩा से तंग आकर थाने पहुंची टीचर पत्नी, कहा साहब हर रिश्तेदार के साथ नाम जोड़कर मारपीट करता है पति

भिलाई. दिल्ली सीआरपीएफ (CRPF) में प्रधान आरक्षक अपनी शिक्षिका पत्नी पर इतना शक करता है कि कई रिश्तेदारों के नाम उसके साथ जोड़कर प्रताडि़त करता है। परेशान होकर विवाहिता ने सास और ससुर से मदद मांगी। जब परिवार से कोई सहयोग नहीं मिला तो इसकी शिकायत पद्मनाभपुर चौकी में की। पुलिस ने आरोपी पति नेमीचंद, जेठ कुंजन भारती, जेठ के लड़के भूपेश, टोमेश भारती, सास पुनबाई, नंनंद जया नांरग के खिलाफ धारा 498(क), 377, 294, 323, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Read More: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की का दैहिक शोषण किया, कोर्ट ने युवक को सुनाई आजीवन कठिन कारावास की सजा ...

पुलिस में की शिकायत
पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी युवराज वैष्णव ने बताया कि बोरसी की 39 वर्षीय विवाहिता ने शिकायत की है कि वर्ष 2008 में ग्राम छाटा निवासी पति नेमीचंद भारती के साथ शदी हुई। दो पुत्र 13 और 8 वर्ष के है। पति नेमीचंद भरती दिल्ली सीआरपीएफ में प्रधान आरक्षक है। विवाहिता उच्चतर माध्मयमिक विद्यालय ग्राम कंवर (बालोद) में व्याखाता है। शादी के दो वर्ष बाद से पति उसके चरित्र पर शक करने लगा। इसे लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगा। आए दिन गाली गलौज कर मारपीट करता था। उसने अपनी परेशानी सास से साझा की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। फिर अपने माता-पिता को परेशानी बताई और तंग आकर मायके पहुंची। अंतत: पति को सबक सिखाने 7 अगस्त को पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

गंदा काम कर करने लगा परेशान तब पहुंची थाना
पुलिस की पूछताछ में विवाहिता ने बताया कि पति हर किसी रिश्तेदार का नाम जोड़ कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का लांछन लगाता है। अश्लील लांछन लगाते हुए जबरिया गंदा काम करने लगा। विरोध करने पर उनके साथ बच्चों को भी प्रताडि़त करने लगा। इस घटना से वह मानसिक रूप से टूट गई और मदद के लिए पुलिस के पास पहुंची। पीडि़ता की काउंसलिंग के बाद रिपोर्ट लिखी गई है।