
मात्र 1220 रुपए में कर सकेंगे 30 हजार का बीसीए कोर्स
भिलाई . मॉडल अंग्रेजी माध्यम कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो जाएगी। बीते साल इस कॉलेज में हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों को भी प्रवेश दे दिया गया था, लेकिन नए सत्र में सिर्फ अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी ही यहां प्रवेश ले सकेंगे। कॉलेज में मॉर्डन क्लास रूम, हाईटेक केमिस्ट्री लैब और 50 नए कंप्यूटर के सेटअप के साथ प्रयोगशाला की सुविधाएं मिलेंगी। सबसे खास बात यह है कि इस साल से यहां बीसीए की पढ़ाई भी कराई जाएगी। यह कोर्स करने अभी निजी कॉलेज प्रति वर्ष 30 हजार रुपए शुल्क ले रहे हैं, लेकिन यही कोर्स मॉडल अंग्रेजी माध्यम कॉलेज सिर्फ 1220 रुपए में कराएगा। इस तरह शासकीय कॉलेज की इस पहल से सामान्य परिवार के होनहार भी यह महंगा कोर्स सस्ते शुल्क पर कर सकेंगे। परिवार पर भी आर्थिक भार नहीं पड़ेगा।
बीए शुरू करने प्रयास जारी
उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अपर संचालक डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। नए सत्र से महाविद्यालय केवल अंग्रेजी माध्यम से बीएससी, बी कॉम, और बीसीए की पढाई कराएगा। इसी तरह नए शैक्षणिक सत्र तक अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय में बीए की शुरुआत को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है।
डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराएंगे
इस कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए नियमित रूप से व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास और कॅरियर संबंधी कार्यक्रम कराए जाएंगे। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा है।
ऐसे समझें कोर्स और फीस
कोर्स - सीट - फीस
बीएससी सीएस - 50 - 1220
बीएससी बायोलॉजी - 50 - 1220
बीएससी गणित - 50 - 1220
बीकॉम कंप्यूटर - 50 - 1220
बीसीए - 50 - 220
इनको मिलेगा प्राथमिकता
आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर निकले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा सीबीएसई के विद्यार्थियों को भी यहां बेहतर शिक्षा मिलेगी। अभी तक सीबीएसई छात्रों को दुर्ग जिले के निजी व महंगे कॉलेजों में ही प्रवेश लेना होता था, जिसमें काफी खर्च हो जाता था। अब पूरी तरह अंग्रेजी होने की वजह से इस कॉलेज में उन विद्यार्थियों को राहत मिलेगी जो सिर्फ अंग्रेजी माध्यम से ही पढऩा चाहते हैं। इसके लिए शासन ने हिंदी माध्यम के बजाए प्योर अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों को भर्ती किया है।
Published on:
16 May 2023 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
