
Durg Crime News : लोकसभा निर्वाचन 2024 को मद्देनजर रखते हुए आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा जांच की कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिले में आबकारी टीम गठित कर अवैध शराब के व्यापार, विक्रय, परिवहन तथा धारण करने वाले आदतन तथा गैर आदतन अपराधियों की पतासाजी तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, अपराधिक पारम्परिक मार्गों, होटल, ढाबों में लगातार गश्त की कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी विभाग द्वारा 1 मार्च 2024 को प्रात: गश्त के दौरान ग्राम घोरारी थाना रानीतराई में अवैध शराब के विक्रय की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर 2 प्रकरण कायम किए गए हैं। प्रथम प्रकरण में आरोपी शांता बाई पति लोकेश बंजारे के कब्जे से 15 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
द्वितीय प्रकरण में सरिता बाई बंजारे पति नोगेंद्र बंजारे के कब्जे से 4.5 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) ख के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक हरीश पटेल द्वारा विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण में आबकारी उप निरीक्षक प्रियंक ठाकुर, गीतांजलि तारम, अनामिका टोप्पो, आबकारी मुख्य आरक्षक दयाराम गोटे आदि थे।
Published on:
07 Mar 2024 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
