
किराए मकान देखने के बहाने महिला से लूट, फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
Bhilai news: भिलाई के स्मृति नगर चौकी के अंतर्गत 5 मई को चोरी की घटना घटित हुई थी। किराए का मकान देखने के बहाने महिला के साथ लूटपाट करने वाला आरोपी फरार हो गया था। जिसके बाद अब दूसरे आरोपी को भी स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास लूटी गई सोने की चेन, मोबाइल और बाइक भी जब्त किया है।
भिलाईनगर के सीएसपी निखिल रखेचा ने बताया कि 5 मई को रात 9 बजे सूचना मिली थी कि दो लड़के स्मृति नगर सड़क नंबर 130 के निवासी पी. सूर्यप्रभा पति पी चिरंजीवलू के यहां चोरी हो गई हैं। पी सूर्यप्रभा के पास किराया से कमरा देखने आए युवक ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। महिला ने पुलिस (bhilai crime) को बताया कि उसने उन्हें कमरा दिखाया और उसके बाद जैसे ही लाइट बंद करने लगी आरोपियों ने उसके गले से सोने की चेन, टॉप्स और दो मोबाइल फोन लूटा और भाग गए।
आरोपी गिरफ्तार
सोमवार को पुलिस की टीम ने नीतीश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नीतीश ने बताया कि उसने अपने साथी योगेश बाघ के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। सीएसपी रखेचा ने बताया कि योगेश को पहले ही गिरफ्तार (bhilai crime) कर लिया था। नीतीश राजपूत मामले में फरार था। नितीश बटालियन में पदस्थ एएसआई रोहित राजपूत का बेटा है। इसके खिलाफ पहले से अलग-अलग थानों में चोरी और लूट के 9 अपराध लंबित हैं।
Published on:
16 May 2023 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
