
मालगाड़ी के इंजन में चढ़ा युवक, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा, मौत
भिलाई। Accident in Chhattisgarh: दुर्ग और राजनांदगांव के मध्य रसमड़ा यार्ड में मालगाड़ी खड़ी थी। इसके इंजन में एक अज्ञात व्यक्ति चढ़ गया। हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आते ही, बुरी तरह से झुलस गया। हाईटेंशन तार में कुछ देर चिपककर वह रह गया। इसके बाद इंजन के ऊपर लगे चीनी मिट्टी के प्लेट पर गिरा। उसकी पहचान नहीं की जा सकी है।
घंटों खड़ी रही ट्रेन
मालगाड़ी दुर्ग से नागपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान रसमड़ा यार्ड में सुबह 8 बजे यह घटना हुई। वहीं शासकीय रेलवे पुलिस को इसकी खबर मेमो से करीब 10 बजे दी गई। मौके पर जीआरपी के साथ-साथ डोंगरगढ़ से रेलवे की टीम पहुंची। एचटी लाइन को दोनों ओर से डिस्कनेक्ट किए। तब मजदूरों ने रस्सी में बांधकर शव को किसी तरह से नीचे उतारा। इस कार्रवाई के दौरान बारिश भी हो रही थी, जिसकी वजह से विलंब होता गया।
Published on:
29 Nov 2023 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
