
साहब बेरोजगार हूं, चोरी करके पेट भरता हूं, एक्स आर्मी मैन की कार चुराते पकड़ाया युवक, मास्टर चाबी से खोल रहा था लॉक
भिलाई. दुर्ग सैनिक कल्याण बोर्ड के सामने कार खड़ी कर एक्स आर्मी मैन कैंटीन से सामान खरीद रहा था। इधर चोरी की बाइक से एक युवक पहुंचा और बाइक को खड़ी कर कार चोरी करने का प्रयास करने लगा। इस बीच कार से छेड़छाड़ करते हुए सीआईडी में पदस्थ उपनिरीक्षक संकल्प राय और एक्स आर्मी मैन की नजर चोर युवक पर पड़ी। दोनों ने घेराबंदी कर आरोपी अमन यादव को पकड़ लिया और मोहन नगर थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले गई।
सड़क किनारे खड़ी कार को खोल रहा था मास्टर की से
पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर करीब शाम 5 बजे की है। सूचना मिली कि दुर्ग सैनिक कल्याण बोर्ड के सामने एक्स आर्मी मैन ताहीर खान ने अपनी कार को गेट के सामने सड़क किनारे खड़ी कर दिया था। घरेलू सामान खरीदने कैंटीन के अंदर गया था। इधर खुर्सीपार की तरफ से एक युवक पहुंचा। उसने चोरी की बाइक को खड़ी कर आर्मी मैन ताहिर खान की कार की चोरी करने लगा।
कार की हॉर्न सुनकर अलर्ट हुए आर्मी मैन
जब कार का हॉर्न बजने लगा। तब ताहिर खान ने बाहर देखा तो एक युवक कार में चाबी लगाकर दरवाजा खोल लिया था। उन्होंने शोर मचाया तो कैंटीन में उपस्थित उपनिरीक्षक संकल्प राय और एक्स आर्मी मैन राजकुमार सिंह पहुंचे। युवक उन्हें देख भागने लगा। तीनों ने मिलकर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ लिया।
बेरोजगारी की वजह से चोरी किया
पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की। उसने अपना नाम खुर्सीपार निवासी अमन यादव बताया। यह भी खुलासा किया कि खुर्सीपार आईटीआई ग्राउंड से बाइक की चोरी की है। उसी बाइक से सैनिक कल्याण बोर्ड पहुंचा। सामने सड़क किनारे कार खड़ी देखा। आस-पास कोई नजर नहीं आ रहा था। तब बाइक को दूर खड़ी कर मास्टर चाबी से कार के गेट को खोलने लगा। तभी पकड़ा गया। पुलिस ने जब युवक से पूछा चोरी क्यों करते हो तो युवक ने कहा कि साहब मैंने बेरोजगारी की वजह से चोरी करना शुरू किया है। काफी ढूंढने के बाद भी काम नहीं मिला तो चोरी करने का मन बनाया।
Published on:
20 Feb 2022 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
