28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक का आत्मघाती कदम, भाई मैंने कीटनाशक खा लिया है, प्लीज मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहता…

बिना बताए ससुराल से निकल कर धमधा कृषि उपज मंडी पहुंचा। वहां कीटनाशक खा लिया। जहर के असर से वह तड़पने लगा और अपने भाई भारती को मोबाइल पर फोनकर बचा लेने के लिए गुहार लगाने लगा।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Oct 03, 2021

युवक का आत्मघाती कदम, भाई मैंने कीटनाशक खा लिया है, प्लीज मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहता...

युवक का आत्मघाती कदम, भाई मैंने कीटनाशक खा लिया है, प्लीज मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहता...

भिलाई. दुर्ग जिले के ग्राम खैरझीटी निवासी ऋ षि पटेल (22 वर्ष) ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि 29 सितम्बर को वह अपनी पत्नी के साथ पितर कार्यक्रम में शामिल होने ससुराल धमधा ससुराल आया था। दूसरे दिन बिना बताए ससुराल से निकल कर धमधा कृषि उपज मंडी पहुंचा। वहां कीटनाशक खा लिया। जहर के असर से वह तड़पने लगा और अपने भाई भारती को मोबाइल पर फोनकर जहर खाने की सूचना देते हुए बचा लेने के लिए गुहार लगाने लगा। सूचना पाकर उसके पिता जेमन पटेल वहां पहुंचे। उसे पहले धमधा अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। उसे भिलाई बीएम शाह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बीच उसने दम तोड़ दिया।

Read More: बेटे को पागल बोलने से मना करने पर युवकों ने पिता की बेरहमी से की पिटाई, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत ....

ससुराल वालों ने की खोजबीन
सुपेला थाना टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि 1 अक्टूबर की रात 8.30 बजे की घटना है। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि तीन महीने पहले उसकी धमधा में शादी हुई थी। दोनों पति पत्नी काफी खुश थे। 29 सितंबर को ऋ षि अपनी पत्नी के साथ पितर मिलाई के लिए ससुराल गया। 30 सितंबर की सुबह वह बिना किसी को कुछ बताए वहां से निकल गया। जब वह काफ ी देर तक नहीं लौटा तो ससुराल वालों ने उसकी खोजबीन की।

मृतक की पत्नी ने फोन लगाया तो फोन मिला बंद
मृतक की पत्नी ने अपने पति को फ ोन लगाया। उसका फ ोन बंद मिला। ऋषि के पिता जेमन पटेल अपने भतीजे के साथ खोजने निकले। रात करीब 11.30 बजे ऋषि ने अपने पारिवारिक भाई को फोन किया। उसे कीटनाशक पीने की बात बताई और बचाने के लिए कहा। ऋ षि के बताए मुताबिक परिजन तुरंत धमधा कृषि उपज मंडी पहुंचे। वह युवक तड़प रहा था। तत्काल उसे धमधा के लाइफ केयर अस्पताल ले गए। वहां उसकी तबीयत सिरियस होने से रेफ र कर दिया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मोबाइल से पता चलेगा खुदकुशी की वजह
पुलिस ने बताया कि ऋषि के परिजनों से उसके आत्मघाती कदम का कारण पूछा, लेकिन उसने कुछ भी नहीं बताया। उसकी तलाशी ली गई। इसके बाद धमधा पुलिस ने घटना स्थल की जांच की, लेकिन सुसाइडल नोट नहीं मिला। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। मृतक के मोबाइल की जब्ती की गई है। मोबाइल खंगालने के बाद कुछ पता चलने की संभावना है।