
शाहपुरा में कलक्ट्रेट व एसपी कार्यालय के लिए 1.60 करोड़ मंजूर
भीलवाड़ा. नवगठित शाहपुरा जिले में जिला कार्यालयों के लिए जमीन का चयन राज्य स्तरीय कमेटी करेगी। हालांकि नए भवन के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 1.60 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है। इससे एक करोड़ रुपए जिला कलक्ट्रेट कार्यालय भवन तथा 60 लाख रुपए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निर्माण पर व्यय होगी। जिला बनने के साथ ही सभी कार्यालयों पर काम शुरू हो गया है।
नगरपलिका अब नगर परिषद में क्रमोन्नत की जाएगी। इससे लैंड बैंक भी बनाया जा सकेगा। इधर, शाहुपुरा में स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा। 14 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
नवसृजित जिलों के क्षेत्राधिकार में आने वाले पुलिस थानों, चौकियों, उप अधीक्षक कार्यालयों तथा अन्य सभी पुलिस कार्यालयों में वर्तमान में पदस्थापित समस्त पुलिसकर्मी स्वत:नए जिलो में समायोजित हो गए। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस संजय अग्रवाल ने सभी रेंज को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्राधिकार के जिलों से कम से कम 50 पुलिसकर्मियों का जाप्ता कांस्टेबल से लेकर उप निरीक्षक तक के नए जिलों को उपलब्ध करवाएंगे। यह जाब्ता नव सृजित जिलो के पुलिस अधीक्षकों के निर्देशन में कार्य करेगा। अग्रवाल ने कहा कि नए जिलों एवं रेंज में कुल कितनी नफरी होगी, इस संबंध में पुनर्गठन शाखा अलग से आदेश देगी। तब तक यह अस्थायी व्यवस्था रहेगी। इन पुलिसकर्मियों के वेतन भत्ते उनके वर्तमान पदस्थापन जिलों से ही मिलेगा। पुलिस महानिदेशक ने नवगठित जिलों में मंत्रालयिक कर्मचारियों को लगाया है।
सर्किट हाउस व न्यायालय की स्थापना
सरकार ने जिला मुख्यालयों पर सर्किट हाउस व जिला स्तरीय सुविधाएं जल्द तैयार करने के आदेश दिए है। जिला एवं सत्र न्यायालयों की स्थापना के लिए हाईकोर्ट को पत्र भेजा है।
Published on:
10 Aug 2023 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
