
103 corona infected again in Bhilwara
भीलवाड़ा
कोरोना का कहर मंगलवार को भी जारी रहा। तीन अगल-अलग सूची में 103 नए संक्रमित सामने आए। इनमें ज्वैलरी, अगरबत्ती कारोबारी, गर्भवती महिला, ओम टावर के दो कपड़ा व्यापारी, शाहपुरा थाने और पुलिस लाइन के 2 एएसआई, कोतवाली व मांडल थाने के दो कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मी, कोविड केयर सेंटर कर्मचारी, एनजीओ, निजी अस्पतालों के दो लैब टैक्निशियन, शाहपुरा का हलवाई, मदर डेयरी प्लांट आसीन्द, कोचिंग सेन्टर, फेरी लगाकर कॉस्मेटिक बेचने वाला, बीएसएनएल का मशीन ऑपरेटर, संगम इंडिया के चार, सेटेलाइट शाहपुरा का स्टाफ नर्स, मयूर मिल के ४, शिक्षक समेत नौ माह का बच्चा शामिल है। इन्हें मिलाकर अब तक १६१६ संक्रमित सामने आ चुके है। जबकि २२ जनों की मौत हो चुकी है। रामस्नेही चिकित्सालय से कार्डियोलॉजिस्ट के संक्रमित आने के बाद चिकित्सा टीम ने निरीक्षण किया तथा कैथ लेब व आईसीसीयू को बन्द करवाया गया है।
गुलाबपुरा व हुरडा़ के २५ जने संक्रमित
आरआरटी प्रभारी डॉ घनश्याम चावला ने बताया कि मंगलवार को हॉस्पिटल के पास बड़ा बाग निवासी ज्वैलरी व्यवसायी, गांधी चौक भीलवाड़ा के दो युवक, गौशाला रोड़ सिंधी कॉलोनी की महिला, मयूर मिल बैचलर हॉस्टल का युवक, हुरड़ा रोड़ हाजी कॉलोनी की सात की बालिका, मंशापूर्ण बालाजी मंदिर क्षेत्र की गर्भवती महिला, खटीक मोहल्ला का युवक, गणेश कॉलोनी व वद्र्धमान कॉलोनी का युवक, जिंक कर्मी, तेलीपाडा पूराना चैयरमैन भवन, मानव कल्याण संस्थान, पुलिस स्टेशन के पीछे, सिंधी कॉलोनी, भदादा बाग, भीलवाड़ा रोड़ गुलाबपुरा की 2 वर्षीय, आगूंचा, गुलाबपुरा तथा हुरड़ा के १२ जने शामिल है।
भीलवाड़ा में ५० जने संक्रमित
इससे पहले सुबह 40 लोग पॉजिटिव आए। इनमें आरसी व्यास कॉलोनी निवासी व ओम टावर के दो कपड़ा व्यापारी कोरोना पॉजिटिव आए। दोनों पूर्व पॉजिटिव के कांटेक्ट पर्सन है। शाहपुरा रोड़ सांगानेर का अगरबत्ती व्यापारी, सर्राफा बाजार मुकुंद प्लाजा युवक, 3 साल का बालक व महिला, पुलिस लाइन में तैनात एक एएसआई कोरोना संक्रमित पाए है। शाहपुरा थाने में तैनात एएसआईए झुंझुनूं से लौटा, शहर कोतवाली का कांस्टेबल, मांडल थाने का कांस्टेबल जो पूर्व पॉजिटिव कैदी के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। महाप्रज्ञ भवन कोविड केयर सेंटर में कार्यरत पीएचसी नंदराय का कर्मचारी, निजी अस्पताल में कार्यरत लैब टैक्निशियन और लखारा चौक मांडल निवासी, बड़ का चौक गाजीनगरी जहाजपुर का युवक, हरिजन बस्ती शाहपुरा निवासी व ब्लॉक शाहपुरा में स्वीपर महिला, शिवम ग्रीन कॉलोनी निवासी और एनजीओ क्लिनिक संचालक, गुड्ढा मांडल निवासी और दरीबा माइंस इंजीनियर पॉजिटिव निकले है। सर्राफा बाजार मुकुंद प्लाजा, कांचीपुरम, कलकीपुरा, प्रतापनगर स्कूल के पीछे के दो, पंचवटी के दो, नागौरी मोहल्ला, सुभाषनगर के दो, रेलवे स्टेशन के सामने, स्वरूपगंज, कलक्ट्रेट के पास, माणिक्य नगर, बापूनगर का युवक जो बिजली विभाग गंगापुर में कार्यरत, आजाद नगर, चंद्रशेखर आजाद नगर, जवाहर नगर, सांगानेर, दादाबाड़ी, सांगानेरी गेट, सुनारों का मोहल्ला, शारदाग्रीन गठिलाखेड़ा, ए सेक्टर शास्त्रीनगर की महिला, ए सेक्टर शास्त्रीनगर, तिलकनगर का शामिल है।
अन्य क्षेत्र के लोग
गंगापुर निवासी और लाइटफिटिंग का कार्य करने वाला अमृतसर से लौटा युवक, सुरावास का व्यक्ति, महेंदी (पोटलां) निवासी, हनुमान मंदिर के पास सुरावास, गणेश मंदिर के पास स्वरुपगंज का युवक, स्वरुपगंज के तीन युवक, नांदशा (गंगापुर), श्याम विहार का युवक, सिद्धि कॉलोनी शाहपुरा, नृसिंग मोहल्ला पुर, संगम फैक्ट्री में कार्यरत व शास्त्रीनगर निवासी, आजाद नगर की महिला, वार्ड 16 शाहपुरा, बाडी मोहल्ला शाहपुरा, उदयभान गेट शाहपुरा का हलवाई के साथ ही मोटरा का खेड़ा गंहूली कोटड़ी का 9 माह का बालक, आसींद की युवती व बालक, शाहपुरा के 3, बिशनिया, करेड़ा व रायला के ४ शामिल है।
Published on:
19 Aug 2020 03:03 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
