31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट के कीड़े मारने की दवा से 11 बकरियों की मौत

पशुपालक ने दर्ज कराया मामला

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, 11 goats killed in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara

आसोप गांव में पेट में कीड़े मारने की दवा से बिगड़ी हालत से दजर्नभर बकरियों की मौत के बाद मौके पर जमा लोग

पारोली।
आसोप गांव में पेट में कीड़े मारने की दवा से बिगड़ी हालत से दजर्नभर बकरियों की मौत हो गई। पशु पालक ने पारोली थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक साथ 11 बकरियों की मौत पर किसान परिवार को रो—रोकर बुरा हाल है। उपखंड अधिकारी के निर्देश पर पटवारी ने मौके पर पहुंच मौका पर्चा बनाया। वहीं सरपंच सहित ग्रामीणों ने पशु पालक के घर पहुंच सांत्वना दी।

READ: नाकाबंदी तोड़कर भाग रही लग्‍जरी कार से 110 किलो डोडा पोस्त बरामद


जानकारी के अनुसार आसोप निवासी पशुपालक बद्री पुत्र धन्ना बलाई ने सोमवार सुबह बकरियों को पेट में कीड़े मारने की दवा पिलाई। दवा पिलाने के कुछ देर बाद एक एक करके 11 बकरियों की मौत हो गई। आंखों के सामने बकरियों को तड़फते मिमियाते देख बद्री बेसुध हो गया। इस पर सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल गुर्जर ने घटना के बारे में पारोली थाना पुलिस को अवगत करवाया। सूचना पर पारोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बकरियों के मौत के बारे में जानकारी ली।

READ: मुख्य सचेतक सड़क हादसे में बाल बाल बचे, ट्रोले से टकराई कार

एक साथ दर्जनभर बकरियों की मौत पर सरपंच सुरेखा जाट, सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल गुर्जर, नरपत सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पशुपालक के घर पहुंचकर सांत्वना दी। उपखंड अधिकारी के निर्देश पर मौके पर पटवारी कालूलाल सेन ने मौका पर्चा बनाया तथा मौके पर पशु चिकित्सकों की टीम बुलवाकर मृत बकरियों का पोस्टमार्टम करवाया। पशुपालक धन्नालाल बलाई ने इस बारे में पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें पेट में कीड़े मारने की दवा से बकरियों को मौत होना बताया है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि मृत बकरियों का विसरा लिया है जिसे जांच के लिए आगे भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।