scriptशहर की सफाई व्यवस्था के 12 व निर्माण के लिए 10 जॉन बनाए | 12 for the city's cleaning system and 10 for the construction of John | Patrika News
भीलवाड़ा

शहर की सफाई व्यवस्था के 12 व निर्माण के लिए 10 जॉन बनाए

परिषद आयुक्त ने जारी किए आदेश

भीलवाड़ाFeb 24, 2021 / 08:48 am

Suresh Jain

शहर की सफाई व्यवस्था के 12 व निर्माण के लिए 10 जॉन बनाए

शहर की सफाई व्यवस्था के 12 व निर्माण के लिए 10 जॉन बनाए

भीलवाड़ा
नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाने व निर्माण कार्यो में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जॉन बनाए है। सफाई के लिए 12 जॉन का गठन कर 70 वार्डो को बांटे गए है। वही निर्माण को लेकर 70 वार्ड को दो अधिशासी अभियन्ता में बांटे गए है।
सभापति राकेश पाठक ने बताया कि शहर को 12 हिस्सों में बांटकर 12 स्वास्थ्य निरीक्षक व कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है। पाठक ने बताया कि राजेश गोरण को वार्ड 1 से 4 शिवचरण घावरी को वार्ड 5 से 6, 8 से 11 प्रवीण अटवाल को वार्ड 12 से 16 व 18, शिवराज चन्नाल को वार्ड 7, 19 से २३, श्यामलाल बी गारू को वार्ड 17, 66 से 70, राजेन्द्र खोखर को वार्ड 24 से 28, 40 से 42, लता देसाई को वार्ड 29, 39, 43, गोविन्द चन्नाल को 30 से 32, 37, 38, 44 से 47, ज्ञानचन्द्र खोखर को वार्ड 51 से 55, शिवकुमार घावरी को वार्ड 33, 34, 62 से 65, राजकुमार गहलोत को वार्ड 35, 36, 48, 49 व 59 तथा राजेश गारू को वार्ड 50, 56 से 58, 60 से 61 वार्ड शामिल है।
निर्माण कार्य के दस जॉन बनाए
अधिशासी अभियन्ता सूर्यप्रकाश संचेती को 1 से 5 जान दिए गए है। इनके साथ सहायक अभियन्ता मनीष सांगेला को दिया है। जबकि काम की देखरेख के लिए पांच कनिष्ठ अभियन्ताओ को काम सौंपा गया है। इनमें रोहित चौबिसा को जॉन 1 व 2 के वार्ड 1 से 13 व 30, रामराज मीणा को जॉन 3 व 4 के वार्ड संख्या 14 से 23, 66 से 70 तथा जॉन पांच का काम ऋिषिकेश मीणा को दिया इसमें वार्ड 31, 32, 34 से 37 शामिल है।
इसी प्रकार अधिशासी अभियन्ता अखेराम बडोदिया के साथ सहायक अभियन्ता दिनेश मीणा को लगाया है। जबकि निर्माण कार्यो की गणवत्ता के लिए ऋिषिकेश मीणा को जॉन 6 के वार्ड 33, 60 से 65 सुरेश गर्ग को जॉन 7 व 8 के वार्ड 24 से 28, 41 व 42 , जॉन 8 के वार्ड 29, 39, 40, 43 से 46, कनिष्ठ अभियन्ता अजयपालसिंह को जॉन 9 व 10 के वार्ड 38, 47 से 49, 51 से 53 तथा जॉन 10 में वार्ड 50, 54 से 59 शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो