21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा में एक दिन में 1213 जने हुए ठीक

जिले में 201 संक्रमित मिले, 13 की मौत

less than 1 minute read
Google source verification
भीलवाड़ा में एक दिन में 1213 जने हुए ठीक

भीलवाड़ा में एक दिन में 1213 जने हुए ठीक

भीलवाड़ा।
जिले में रविवार को 201 जनें कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 13 लोगों की मौत हो गई। अब तक जिले में मृतकों की संख्या 680 हो गई है। जिले में अब तक 21 हजार 516 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 8 हजार 639 मरीज एक्टिव है। शनिवार को 1213 जने ठीक हुए है।
यहां मिले संक्रमित
डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने बताया कि जिले में गुरुवार को आसीन्द ६, बनेड़ा ३, बापूनगर ४, चपरासी कॉलोनी १, चन्द्रशेखर आजाद नगर ८, गुलाबपुरा २२, जहाजपुर १५, कोटड़ी ३, मांडल १३, मांडलगढ़ १८, पुर ३, सांगानेरी गेट ५, सहाड़ा ७, सांगानेर १, शाहपुरा ६४, शास्त्रीनगर ५, सुभाषनगर १० तथा सुवाणा में १३ संक्रमित सामने आए।
-----------
१३ जनो की मौत
बापूनगर के 70 साल के बुजुर्ग, जैन ज्योति कॉलोनी के 62 साल के व्यक्ति, आरके कॉलोनी के 68 साल की महिला, आरसी व्यास की 55 साल की महिला, शास्त्रीनगर की ७० साल की महिला, संजय कॉलोनी के 55 साल के व्यक्ति, वकील कॉलोनी के 52 साल के व्यक्ति, शास्त्रीनगर मोक्षधाम के सामने की 50 साल की महिला सहित 13 की मौत हुई है।
---
शाहपुरा में ६४ रोगी मिले
शाहपुरा. पुलिस की सख्ती के बाद भी लोग संभल नहीं रहे है। इसके कारण जिले में सबसे अधिक ६४ संक्रमित शाहपुरा में निकले। कस्बे में ऑयल मील में दस श्रमिक बिना मास्क लगाए काम करते पाए जाने पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मील को सीज कर दिया तथा ५ हजार का जुर्माना वसूला।