29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं बोर्ड परीक्षा कल से,10वीं की 7 मार्च से

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सत्र 2023-24 की 12वीं की परीक्षा गुरुवार से शुरू होंगी। परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम के साथ ही पर्यवेक्षक एवं उड़नदस्तों का गठन किया है। प्रश्न प्रत्र संबंधित थानों में सुरक्षित पहुंच चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
12वीं बोर्ड परीक्षा कल से,10वीं की 7 मार्च से

12वीं बोर्ड परीक्षा कल से,10वीं की 7 मार्च से

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सत्र 2023-24 की 12वीं की परीक्षा गुरुवार से शुरू होंगी। भीलवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा योगेशचंद्र पारीक ने बताया कि परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम के साथ ही पर्यवेक्षक एवं उड़नदस्तों का गठन किया है। प्रश्न प्रत्र संबंधित थानों में सुरक्षित पहुंच चुके हैं।

12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा में भीलवाड़ा जिले में 35631 और शाहपुरा में 13332 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। भीलवाड़ा जिले में 125 केंद्रों पर परीक्षा होगी। भीलवाड़ा जिले में 123 राजकीय एवं 2 निजी विद्यालय महिला आश्रम उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं श्रीगांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा को भी परीक्षा केंद्र बनाया है।

भीलवाड़ा जिले में कक्षा 12वीं के 15,540 एवं वरिष्ठ उपाध्याय के 82 विद्यार्थियों सहित कुल 15,622 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 10वीं में 19,876 एवं प्रवेशिका के 133 सहित 20009 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिले में 51 दिव्यांग भी परीक्षा देंगे। 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रेल तक होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 7 से 30 मार्च तक होंगी।


शाहपुरा जिले में 50 परीक्षा केंद्र

नवगठित शाहपुरा जिले में 50 केंद्रों पर परीक्षा होगी। जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी ने बताया कि जिले में 13,332 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें कक्षा 12वीं में 5828 विद्यार्थी तथा 10वीें 7504 विद्यार्थी हैं। परीक्षा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रश्न पत्रों को पुलिस सुरक्षा में जिला कोषागार में रखवाया गया है।