
राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण के 19 वें स्थापना दिवस शनिवार शाम होटल लॉ ईडन में आयोजित किया गया
भीलवाड़ा।
राजस्थान पत्रिका निष्पक्ष, निर्भीक एवं विश्वसनीय समाचार पत्र है। बड़े बुजुर्ग हो या युवा, सब पत्रिका के विश्वास से बंधे हैं। जमाना चाहे हाइटेक हो गया है और जिन्दगी मोबाइल में रच-बस गई है, लेकिन पत्रिका आज भी सुबह हाथों से नहीं छूटती है। घर से बाहर परदेस में हिन्दी भाषीय अखबार के रूप में पत्रिका पढऩे को मिलता है तो सुखद अनुभूति होती है। यही कारण है कि पीढ़ी दर पीढ़ी पत्रिका से नाता और गहराता जा रहा है। राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण के 19 वें स्थापना दिवस पर होटल लॉ ईडन में शनिवार शाम आयोजित स्थापना दिवस समारोह में यह बात उभर कर आई।
समारोह में मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेडि़या ने कहा कि संसद में पत्रिका पढऩे के लिए राजस्थान के सांसद लालायित रहते हैं। ये दर्शाता है कि पत्रिका के प्रति लगाव कितना गहरा है। उन्होंने पत्रिका के निरन्तर प्रगति के पथ पर बढ़ते रहने की कामना की। समारोह के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने कहा कि पत्रिका निर्भीक एवं निष्पक्ष समाचार पत्र है। ये जनता की आवाज बुलन्द कर समाधान की राह देता है। पत्रिका विचारों का मंच भी है।
समाज एवं राष्ट्र की संस्कृति का प्रतिबिम्ब
जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा ने कहा कि पत्रिका समाज एवं राष्ट्र की संस्कृति का प्रतिबिम्ब है और लोगों की भावना का सागर। पत्रिका जनता की जिस तरह से आवाज बुलंद कर उनका सहभागी बन रहा है, वह किसी मानवीय सेवा से कम नहीं है। नगर विकास न्यास अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब समूची दुनिया में हिन्दी भाषीय अखबार के रूप में विशिष्ट पहचान होगी। हमें इस बात की खुशी होती है कि प्रदेश के बाहर पत्रिका मांगते ही मिलता है। नगर परिषद सभापति ललिता समदानी ने पत्रिका से बचपन से जुड़े अनुभव सुनाए और कहा कि आज अमरीका में उनका बेटा उनसे पहले पत्रिका में भीलवाड़ा शहर एवं उनसे सम्बन्धित प्रकाशित खबरें पढ़ा कर सुनाता है तो बहुत अच्छा लगता है।
पत्रिका जन आंदोलन की ताकत
जोनल हैड (संपादकीय) अभिषेक सिंघल ने कहा कि पत्रिका खबरों का समावेश नहीं वरन जनता की आवाज है। जनता के हितों के प्रति पत्रिका सदैव सजग एवं अग्रणी रहा है। कई मौकों पर पत्रिका जन आंदोलन के जरिए जनता की ताकत भी बना है, ये सब जनता के विश्वास से हुआ है। यही विश्वास पत्रिका को निरन्तर नई बुलंदियों की तरफ अग्रसित करता रहा है। शाखा प्रबंधक ब्रजेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और भीलवाड़ा संस्करण के अभी तक के सफर के बारे में बताया। संपादकीय प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने आभार जताते हुए कहा कि खोजी पत्रकारिता व जन सेवा में नए सोपान तय करने के साथ ही सामाजिक सरोकार के प्रति अपनी जिम्मेदारी पत्रिका ने बखूबी निभाई है। एक पहल से मदद के लिए कई हाथ आगे बढ़े हैं। पत्रिका की कलम से निकली सच्चाई को प्रशासन एवं जनता के प्रहरियों ने भी स्वीकारा है और पीडि़तों की मदद के लिए सदैव तत्परता दिखाई है। इस दौरान स्टेट हेड (मार्केटिंग) पंकज जैन, डिवीजनल हैड (मार्केटिंग) प्रिंस प्रजापत भी मौजूद थे।
श्रेष्ठ व्यवसाय देने वाली विज्ञापन एजेंसी सम्मानित
समारोह में अतिथियों ने श्रेष्ठ व्यवसाय देने वाली विज्ञापन एजेंसियों को पुरस्कार प्रदान किए। संस्करण में रेवन्यू ग्रोथ (एब्सोल्यूट) में प्रथम वीटू क्रियेशन्स के विशाल पाराशर एवं द्वितीय कमल एडवरटाइजर्स के राजेन्द्र तोषनीवाल को ट्रॉफी प्रदान की। इसी प्रकार ओवर ऑल एक्सलेंट अवार्ड (संवाददाता ) में प्रथम जहाजपुर के महावीर पुरी, द्वितीय मांडल के विनोद बिड़ला व तृतीय पुरस्कार गंगरार के अशोक पोरवाल को दिया गया।
शुरू में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। संचालन पंडित अशोक व्यास ने किया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एलआर गुगरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी) राजेश गुप्ता, पुलिस उप अधीक्षक राजेश मीणा, जिन्दल ग्रुप के हैड लायजन राजेन्द्र गौड़, उद्योगपति अनिल मानसिंहका, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता केएस सिसोदिया, डीके मित्तल, नगर परिषद की पूर्व सभापति मधु जाजू, प्रतापनगर थाना प्रभारी नवनीत व्यास समेत शहर के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, शिक्षण संस्थान के संचालक, वरिष्ठ चिकित्सक समेत गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
Published on:
07 Jan 2018 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
