
एआई से बनाई गई तस्वीर...
सरकारी स्कूल के शिक्षक की ओर से छात्रा को मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए। जिसके बाद मामला गरमा गया। 24 साल के आरोपी शिक्षक ने 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को मैसेज भेजे। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग तत्काल हरकत में आया और आरोपी शिक्षक लखनलाल शर्मा को एपीओ कर दिया। मामला भीलवाड़ा के आसींद का है।
घटना के बाद पीड़िता अपने मामा के साथ स्कूल पहुंची और प्रिंसिपल को पूरी घटना की जानकारी दी। छात्रा ने मोबाइल में टीचर द्वारा भेजे गए मैसेज और कॉल के सबूत भी दिखाए। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत मामले को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट किया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्जुन लाल बुनकर ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए 5 सदस्यीय जांच समिति बनाई गई। प्राथमिक जांच में आरोपों को सही पाया गया, जिसके बाद शिक्षक लखनलाल शर्मा को एपीओ कर दिया गया।
छात्रा का आरोप है कि यह सब पिछले 3-4 महीनों से चल रहा था। टीचर ना सिर्फ क्लासरूम में उसे बार-बार परेशान करता था, बल्कि स्कूल से घर लौटने के बाद भी वीडियो कॉल और मैसेज भेजता था। छात्रा ने बताया कि शिक्षक टेस्ट के दौरान कॉपी लेते वक्त उसे गलत तरीके से छूता था और अकेले में बात करने की कोशिश करता था। स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि लखनलाल शर्मा की यह पहली पोस्टिंग थी। वह 2024 में सेकेंड ग्रेड टीचर के तौर पर इस स्कूल में नियुक्त हुआ था और 10 वीं तक के छात्रों को अंग्रेजी पढ़ाता था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Updated on:
19 Jul 2025 11:55 am
Published on:
19 Jul 2025 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
