
258 will prime housing more than Diwyangon in bhilwara
भीलवाड़ा ।
सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में दिव्यांगों को आंवटित लक्ष्य में 5 प्रतिशत शामिल किया जाएगा। जिले में आवास योजना के आवंटित लक्ष्य 5164 में से 258 से अधिक दिव्यांग इसका लाभ ले सकेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कच्चे मकान वाले परिवारों के पक्के मकान बनाने के लिए सरकार की ओर से अनुदान देकर पक्का निर्माण करवाया जाता है।
इसके लिए राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायतीराज विभाग की ओर से पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाकर वरियता तैयार की गई है। इसमें सरकार ने दिव्यांगों को पात्रता में शामिल होने व प्रधानमंत्री आवास योजना में आंवटित लक्ष्य के अनुसार पात्रता में शामिल 5 प्रतिशत दिव्यांगों को आवास उपलब्ध करवाएं जा सकेंगे।
इससे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए दिव्यांगों को अब लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पडेगा। इसके लिए विभाग ने जिले में पंचायत समितिवार लक्ष्य भी आंवटित कर दिए है। विभाग की ओर से आंवंटित लक्ष्य में से 5 प्रतिशत दिव्यांगों को इस योजना में लाभ देने के लिए शामिल किया जाएगा।
क्या लिखा है आदेश में
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधीक्षण अभिंयता केके शर्मा ने 27 मार्च को आदेश जारी कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन के फे्रमवर्क के पैरा 3,4,6 में निशक्त व्यक्ति अधिनियम 2016 व निशक्त व्यक्तियों के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रावधान के मध्यनजर निशक्त व्यक्तियों की उपलब्धता की स्थिति में 5 प्रतिशत लाभार्थी निशक्त व्यक्तियों में से होने के आदेश जारी किए है। राठौड़ ने बताया कि पहले दिव्यांगों को तीन प्रतिशत मकान का लक्ष्य था।
1.50 लाख की अनुदान राशि
प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी को आवास निर्माण के लिए कुल एक लाख 49 हजार 280 रुपए अनुदान राशि दी जाती है। यह राशि तीन किश्तों में लाभार्थी के बैंक खाता में विभाग की ओर से जमा करवाई जाती है। इसमें पहली किश्त के रीप में 30हजार, दूसरी में 48 हजार तथा 42 हजार रुपए तिसरी किश्त के रूप में दिए जाते है। इसके अलावा शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपए तथा सौ दिन तक मनरेगा के तहत मकान में काम करने पर 17 हजार 280 रुपए की राशि मिलती है। यानी कुल मिलाकर मकान निर्माण के लिए लगभग डेढ़ लाख रुपए की राशि एक व्यक्ति को दी जा रही है।
लक्ष्य 5164 मकानों का
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने भीलवाड़ा को 5164 आवास का लक्ष्य दे रखा है। लेकिन मंत्रालय प्रथम चरण में 3659 का लक्ष्य मानकर रोजाना रैङ्क्षकग जारी कर रही है। इसके तहत 3706 मकानों के लिए स्वीकृति जारी कर दी गई जबकि 644 को प्रथम किश्त भी जारी कर दी है।
Published on:
11 May 2018 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
