
Knife attack on youth in bhilwara
भीलवाड़ा।
शहर में एक दिन पहले युवक को दी गई धमकी पर कार्रवाई हुई नहीं। इसका असर यह रहा कि आरोपित ने बीच राह युवक पर चाकू से हमला कर दिया। उसे समझौते के बहाने बुलाकर घटना को अंजाम दिया। जख्मी हालत में युवक को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद अस्पताल में माहौल गरमा गया। हमले का मामला कोतवाली में दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार चपरासी कॉलोनी निवासी अनवर खां को बुधवार को किसी विवाद को लेकर राकेश सेन और उसके अन्य साथियों ने मोबाइल पर फोन करके अभद्रता करके मारपीट की धमकी दी। इस सम्बंध में सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दी गई। लेकिन सुभाषनगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बीच गुरुवार दोपहर में आरोपितों ने समझौते के बहाने अनवर को शाम की सब्जी मण्डी बुलाया। वहां अनवर साथी के साथ पहुंचा। वह पहले से खड़े सत्तू गुर्जर समेत दो जनों से बात कर रहीा थ। इस दौरान पीछे से आए राकेश सेन ने अनवरी पर चाकू से हमला कर दिया। पीछे से वार के कारण अनवर को बचाव का मौका नहीं मिला।
घटना के बाद हमलावर भाग गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। तत्काल अनवर को एमजीएच पहुंचाया गया। चाकूबाजी की घटना से पुलिस महकमा हरकत में आ गया। पुलिस उपाधीक्षक राजेश मीणा, कोतवाली प्रभारी विवेकसिंह, प्रतापनगर थानाधिकारी नवनीत व्यास वहां पहुंचे। वहां अनवर से घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भी वहां पहुंच गए। इससे माहौल गरमा गया। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश करके मामले को शांत किया। अनवार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी।
Published on:
11 May 2018 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
