
भीलवाड़ा में 45 दिन में करने होंगे 29 हजार सीवरेज कनेक्शन
भीलवाड़ा. स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव केसी मीणा ने शुक्रवार को भीलवाड़ा का दौरा किया। मीणा ने आरयूआईडीपी के अधिकारियों से शेष रहे 29 हजार सीवरेज के कनेक्शन 45 दिन में पूरे करने के निर्देश दिए। इसके लिए हर सप्ताह की कार्ययोजना भी तैयार की गई।
नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि मीणा समेत अन्य अधिकारियों ने जिंदल का पम्पिंग स्टेशन, सांगानेरी गेट का नाला, पांडू का नाला तथा अमृत-2 योजना बनने वाले एसटीपी की जगह का निरीक्षण किया। घर-घर जोड़े जा रहे सीवरेज कनेक्शन की स्थिति का अवलोकन शास्त्रीनगर के डी सेक्टर में किया। मीणा ने जिला कलक्टर से भी मामले मेंचर्चा की। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता मोहनलाल सैनी, परियोजना उपनिदेशक केसी अग्रवाल, आरयूआईडीपी पीएमसीबीसी अनुबंध प्रबंधक विशेषज्ञ योगेश शर्मा, रविन्द्र मीणा, आयुक्त चौधरी तथा अधिशासी अभियंता सूर्यप्रकाश संचेती साथ थे।
गौरतलब है कि एनजीटी ने गत 17 व 18 अगस्त को कोठारी नदी के मामले में सुनवाई के दौरान अधिकारियों को सख्ती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मीणा ने कहा था कि इस मामले की अब डे-टू-डे निगरानी होगी।
इस तरह होंगे कनेक्शन
आने वाले छह सप्ताह में 29 हजार 44 कनेक्शन करने है। इनमें सिन्धुनगर 1520, भोपालगंज 1400, चन्द्रशेखर आजादनगर 3500, आजाद नगर सेक्टर ए, बी, सी, डी, ई, ओ व क्यू में 10 हजार 390, गांधीनगर 1240 तथा गांधीसागर तालाब क्षेत्र के मंगल पांडे सर्कल, सोनी अस्पताल क्षेत्र के 10 हजार 994 कनेक्शन करने होंगे। इसमें भी अगस्त में 390, सितम्बर के प्रथम में 1220, दूसरे सप्ताह 1250, तीसरे सप्ताह 1350, चौथे सप्ताह 1540 अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में 1560 कनेक्शन जोड़ने का टाइम लाइन कार्यक्रम दिया है।
Published on:
26 Aug 2023 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
