भीलवाड़ा।
शहर में पालड़ी स्थित एक गोदाम पर शुक्रवार रात पुलिस ने दबिश दी है। प्रांरभिक तौर पर तेल पैकिंग में अनियमितता सामने आने पर जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी (एफएसओ) को कार्रवाई के लिए मौके पर बुलाया है। शुक्रवार रात 11 बजे तक मौके पर कार्रवाई जारी थी। एफएसओ ने तेल के सैम्पल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
READ: 3 तस्करों को 7-7 साल की सजा, 70 हजार जुर्माना
सदर थानाधिकारी यशदीप भल्ला ने बताया कि शुक्रवार रात थाने के बेसिक फोन पर किसी ने पालड़ी स्थित गोदाम में मूंगफली के ब्रांड वाले डिब्बों में सोयाबीन का तेल भर कर पैकिंग करने की सूचना दी। इस पर थानाधिकारी जाप्ते के साथ पालड़ी स्थित गणेश ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम पहुंची, जहां डिब्बों व बोतल मेंं तेल पैकिंग हो रही थी। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लगा। इस पर पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजयसिंह को सूचना देकर कार्रवाई के लिए मौके पर बुलाया।
READ: भीलवाड़ा:सत्संग के लिए बुलावा देने गई महिला की चेन व मंगलसूत्र छीना
एफएसओ की कार्रवाई देर रात तक भी चलती रही। एफएसओ को जांच में कुछ डिब्बों में पैक किया तेल संदिग्ध लगा। इस पर चार अलग-अलग सैम्पल लिए हैं। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। एफएसओ सिंह ने बताया कि गोदाम में रखा 20 कर्टन में भरा करीब 350 लीटर तेल सीज किया है। प्रयोगशला से रिपोर्ट आने के बाद भी मामले में कार्रवाई होगी।
यह भी मिली अनियमितताएं
एफएसओ ने बताया कि मौके पर अलग-अलग ब्रांड के 6 रैपर मिले हैं। इनमें से तीन पर तो फर्म का पता ही लिखा हुआ नहीं है। इन पर निर्माण की तिथि भी लिखी हुई नहीं थी। एेसे में रैपर की भी जांच होगी।