
भीलवाड़ा में 45 लाख के सर्कल की बंद होने लगी लाइट
भीलवाड़ा. नगर परिषद की ओर से सूचना केंद्र सर्कल पर पांच माह पहले 45 लाख रुपए की लागत से लगाए गदा व तीन कमान सारसंभाल के अभाव में टूट फूट का शिकार होने लगे हैं। सर्कल की कुछ लाइटें बंद हो चुकी है तो सीढि़यां भी टूटने लगी है।
रात मेंं इसे देखने आने वाले लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले लगाई लाइट खराब हो गई। यहां वड़ोदरा से तैयार 900 किलो वजनी गदा व तीर-कमान लगाए हैं। इनकी लाइट खराब होने लगी है। इसका लोकार्पण 17 दिसम्बर 2022 को सांसद सुभाष बहेडि़या ने किया था।
जानकारी के अनुसार सीढि़यां व सर्कल के चारों ओर का ग्रेनाइट पत्थर टूटने लगा। पत्थर स्थानीय बाजार से खरीदा है। नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि किसी वाहन का टायर लगने से सीढि़यां टूट गई थी। उसे ठीक करने को ठेकेदार को बोला दिया था। दो माह बाद भी वह ठीक नहीं हो पाई है। लोगों का आरोप है, निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल हुई।
Published on:
09 Jun 2023 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
