
48 thousand livestock farmers will get a bonus of 3 lakhs daily
हरे चारे की कमी और बारिश से खराब हुए चारे की समस्या को देखते हुए भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने पशुपालकों को राहत दी है। डेयरी ने दूध खरीद दर में 20 रुपए प्रति किलो फैट की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि पशुपालकों को एक लीटर दूध पर 1 रुपया अतिरिक्त मिलेगा।
इस निर्णय से जिले की एक हजार दूध समितियों से जुड़े 48 हजार पशुपालक रोजाना लगभग 3 लाख रुपए अतिरिक्त कमा सकेंगे। जिले से भीलवाड़ा डेयरी में औसत प्रतिदिन 3 लाख लीटर दूध की आवक बनी हुई है।
हरे चारे की कमी से संकट
भीलवाड़ा डेयरी के प्रबंध निदेशक बिमलकुमार पाठक ने बताया कि इस समय जिले में अधिक वर्षा होने से कई जगह पर पानी भर गया है, जिससे हरा चारा खराब हो गया। पशुपालकों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें आर्थिक सहारा देने के लिए यह दर वृद्धि की है। उधर, पशुपालकों का कहना है कि यह बढ़ोतरी समय की जरूरत थी, क्योंकि चारे के दाम बढ़ने से लागत अधिक हो गई है।
दर वृद्धि का असर
इन्हें होगा फायदा
Updated on:
15 Aug 2025 11:32 am
Published on:
15 Aug 2025 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
