
मेवाड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा में बुधवार को अक्षय तृतीय के अवसर पर क्षत्रिय समाज का विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ
बरून्दनी।
मेवाड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा में बुधवार को अक्षय तृतीय के अवसर पर क्षत्रिय समाज का विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा भीलवाड़ा एवं क्षत्रिय सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति सिंगोली चारभुजा के तत्वावधान में आयोजित नवम सामूहिक विवाह सम्मेलन 59 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। वेद संस्थान बरून्दनी के संस्थापक पण्डित डॉ. बदरी नारायण पंचोली के मार्गदर्शन में विवाह के सभी अनुष्ठान सम्पन्न हुए।
मुख्य यजमान प्रदीप कुमार सिंह ने धर्म पत्नी हर्ष कंवर के साथ अनुष्ठान में पूजा अर्चना कर यज्ञ में आहूतियां दी। आशीर्वाद समारोह में बोलते हुए मेवाड क्षत्रिय महासभा भीलवाडा के जिलाध्यक्ष एवं माण्डलगढ के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि विवाह समारोहों पर होने वाले व्यर्थ के खर्चों पर अंकुश लगाने में सामूहिक विवाह सम्मेलनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
READ: मुख्यमंत्री हमीरगढ़ से जोधपुर गई, भाजपा नेताओं ने दी विदाई
बालिका शिक्षा को बढावा देने, व्यर्थ के सामाजिक खर्चों पर अंकुश लगाने, सकारात्मक सोच के साथ एकता की भावना से कार्य करने से ही राष्ट्र एवं समाज की प्रगति होगी। बदलते परिवेश की चुनौतियों का सामना करने के लिए क्षत्रिय समाज को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। आशीर्वाद समारोह में जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा ने सिंगोली चारभुजा में वर्ष 2010 से प्रारम्भ हुए सामूहिक विवाह सम्मेलनों को समाज की उन्नति के महत्वपूर्ण बताया। तथा ऐसे पुनीत कार्य के लिए हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया।
नगर विकास न्यास भीलवाड़ा के अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजकों की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करते हुए क्षत्रिय महासभा भीलवाडा के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह का आभार प्रकट किया। गोपाल चरण सिंह बनेडा ने सामाजिक कुरीतियों, नशे की लत व संकीर्ण मनोवत्ति को त्यागने की अपील करते हुए उच्च तकनीकी शिक्षा, बालिका शिक्षा को बढावा देने पर जोर दिया।
हमीरगढ के राव युग प्रदीप सिंह ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में युवक युवतियों के विवाह करने पर जोर देते हुए नवविवाहित वर वधुओं से अगले सामूहिक विवाह सम्मेलनों में तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। आशीर्वाद समारोह में माण्डलगढ विधायक विवेक धाकड़ ने वर-वधुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। विवाह सम्मेलन समिति के संयोजक कुलदीप सिंह श्यामपुरा ने आभार जताया। इस अवसर पर समारोह में दक्षिण भारत के चेैन्नई शहर से आए जगन मोहन नायकर, विश्व बन्धु सिंह, संगीता कोठारिया ने भी विचार प्रकट किए। समारोह का संचालन शिक्षक प्रभु लाल सोमानी ने किया।
भामाशाहों का रहा योगदान
विवाह सम्मेलन की सफ लता के लिए सोने का नाक का कंाटा अजीत सिंह मंगरोप, चांदी की अंगूठी नारायण सिंह राठौड, बाणियास, दीवार घडी दशरथ सिंह नरूका, चांदी के पाजेब के लिए 51 हजार रूपये सुरेन्द्र सिंह पांसल, सुंरेन्द्र सिंह आरजिया, 21 हजार रुपये कुम्भा टस्ट भीलवाडा, चांदी की बिछुडी भारत सिंह देवडा, वधुओं की पोशाक भवानी सिंह कानावत, महाराणा प्रताप की तस्वीर वीरेन्द्र सिंह तलावदा, एक-एक सूट राजराणी पोशाक घर भीलवाडा तथा राजघराणा पोशाक घर महुआ की आेर से भेंट किए गए।
प्रतिवर्ष सम्मेलन के लिए कुलदीप सिंह श्यामपुरा ने 51 हजार, मनोहर सिंह हाड़ा ने 51 हजार रूपये, जयसिंह किशन जी का खेडा ने 21 हजार, भगवान सिंह आरजिया ने 21 हजार, गोपाल चरण सिंह बनेडा ने 21 हजार, जोगेन्द्र सिंह राणावत छोटा खेडा ने 51 सौ रूपये तथा रणजीत सिंह लाडपुरा ने 51 सौ रुपए की नकद आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। सम्मेलन की सफ लता के लिए भंवर सिंह नाहरगढ, रणजीत सिंह सिंगोली ,भारत सिंह सिंगोली, शंकर सिंह सिंगोली, गिरधर गोपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह सिंगोली, राजभगत सिंह माण्डलगढ, सम्पत सिंह काछोला, महेन्द्र सिंह धाकड़ खेड़ी जुटे रहे।
Published on:
19 Apr 2018 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
