
सुभाषनगर पुलिस ने नकबजन गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया
भीलवाड़ा।
सुभाषनगर पुलिस ने नकबजन गिरोह का भण्डाफोड़ किया। गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया। आरोपितों ने एक दर्जन मकान और दुकानों में चोरी की वारदातों का खुलासा किया है।
एएसपी गोपालस्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि शहर में बढ़ती चोरियों की वारदात पर अंकुश के लिए विशेष टीम बनाई थी। मेवाड़ा के नेतृत्व में टीम में थानाप्रभारी प्रमोद शर्मा थे। टीम ने अनुसंधान के बाद गुलनगरी के निकट सांगानेरी गेट निवासी इमरान उर्फ कालू शेख, पीरू अंसारी तथा आरसी व्यास कॉलोनी स्थित गुवारिया बस्ती निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया। बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया। आरोपितों ने सुभाषनगर थाने के अलावा भीमगंज क्षेत्र के सेवा सदन रोड पर चश्मे की दुकान, प्रतापनगर सर्किल में गांधीनगर में किराणे व कुम्भा सर्किल के निकट मेडिकल स्टोर समेत एक दर्जन वारदात का खुलासा किया। गिरोह से पूछताछ कर माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
नशे की लत होती पूरी, औने-पौने दामों में बेचते
आरोपितों से पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपित नशे के आदी है। लत पूरा करने के लिए चोरियों की घटना करते और वहां से माल चुराने के बाद उसे औने-पौने दामों में बेच देते थे। पुलिस खरीदारी का भी पता लगा रही है। वहीं पूछताछ में यह भी सामने आया कि यह लोग दिन में सूने मकान की टोह लेते थे और रात में वारदात को अंजाम देते थे। उनके अन्य साथियों के बारे में पता किया लगाया जा रहा है।
गोवंश भरा ट्रक रोका, चालक समेत दो को पुलिस को सौपा
सवाईपुर क्षेेेेत्र में भीलवाड़ा-कोटा मार्ग पर गुरुवार रात ग्रामीणों ने गोवंश भरा ट्रक घेर लिया। 14 गोवंश छुड़ाया। मौके पर पहुंची दो थाना पुलिस ने स्थिति को संभाला। कोटड़ी थाना पुलिस ने चालक समेत दो जनों को हिरासत में लिया। गोवंश अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार ट्रक में गोवंश की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण कोटड़ी चौराहे पर जमा हो गए। इस दौरान ट्रक को रोक लिया गया। तलाशी लेने पर उसमें गोवंश भरे मिले। इससे कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया। कोटड़ी और सदर थाना पुलिस वहां पहुंची। ग्रामीणों को शांत करके ट्रक में भरे 11 गाय और 3 बछड़ों को मुक्त कराया। गोवंश को कोटड़ी गोशाला छोड़ा गया। कोटड़ी पुलिस मौके से चालक जहाजपुर के विंध्याभाटा क्षेत्र के कैलाश मीणा व मप्र के सोपाल गुर्जर को हिरासत में लिया। गोवंश को मप्र बेचने ले जा रहे थे।
Updated on:
27 Oct 2017 12:02 pm
Published on:
27 Oct 2017 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
