
Small savings schemes interest rates July 2025 : छोटी बचत योजनाओं में अलग-अलग ब्याज मिल रहा है। पत्रिका
Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले के मुख्य डाकघर में पिछले दो दिनों से आधार कार्ड बनाने का कार्य बंद होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। मंगलवार को सुबह आधार कार्ड बनवाने आए लोगों को लंबे इंतजार के बाद तकनीकी समस्या का हवाला देकर वापस लौटा दिया गया।
कर्मचारियों ने तकनीकी खराबी का पोस्टर सुबह 10 बजे के बाद चस्पा किया, लोगों ने विरोध किया तो कर्मचारियों ने पुलिस बुलाने तक की धमकी दे डाली। दरअसल, डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के लिए शहर के अलावा जिले के विभिन्न हिस्सों और यहां तक कि बाहर से भी लोग पहुंचे थे। मंगलवार सुबह 5 बजे से ही लोग डाकघर के बाहर जमा होने लगे।
उमस के बावजूद बच्चों के आधार कार्ड बनवाने की उम्मीद में लोग धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इंतजार का यह सिलसिला 5 घंटे तक चला। सुबह 10 बजे के आसपास जब डाकघर के कर्मचारी बाहर आए तो उन्होंने सिर्फ एक ही बात दोहराई तकनीकी समस्या है, आधार कार्ड नहीं बन पाएंगे। ऐसे में जब इस बात का विरोध किया गया तो कर्मचारियों ने पुलिस बुलाने की धमकी तक दे डाली।
डाकघर अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को तकनीकी खामी के कारण सिस्टम बंद हो गया। हम प्रयास कर रहे हैं कि जल्द चालू हो जाए। टोकन की संख्या भी 30 से बढ़ाकर 50 की जाएगी, ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।
बेटे का आधार कार्ड बनवाने आई सरोज शर्मा ने बताया कि वह पिछले दो दिन से चक्कर काट रही हैं। रोजाना डाकघर में केवल 30 आधार कार्ड बनाने का कार्य ही किया जाता है। ऐसे में उन्हें टोकन लेने के लिए सुबह जल्दी लाइन में लगना होता है, देरी होने पर दूसरे लोग लग जाते हैं।
जब समस्या पिछले दो दिनों से बरकरार है तो उन्हें मंगलवार सुबह से ही इसकी जानकारी का बोर्ड या पोस्टर लगाकर देना चाहिए था। सुबह 10 बजे के बाद पोस्टर लगाना दर्शाता है कि उन्हें जनता की परेशानियों की कोई परवाह नहीं है।
जोजवा से आए मुकेश कुमार खटीक ने बताया कि अधिकांश स्कूल प्रवेश के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर रहे हैं। ऐसे में आधार कार्ड न बन पाना अभिभावकों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित माता-पिता इस तकनीकी समस्या के कारण लगातार तनाव में हैं।
Published on:
02 Jul 2025 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
