
राशि गबन के मामले में दस साल बाद भी सरपंच-सचिवों से नहीं हो सकी रिकवरी,
हनुमाननगर।
हनुमाननगर थाना पुलिस ने बैंक में ग्राहकों के खातों में हेरफेर करके साढ़े तीन लाख का गबन करने वाले हैड कैशियर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश करके 18 जनवरी तक रिमाण्ड पर लिया गया है।
हैड कांस्टेबल काशीराम मीणा ने बताया कि गत वर्ष 20 मई को अमरवासी बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक अमित खरवंदा ने मामला दर्ज कराया। इसमें आरोप लगाया कि हैड कैशियर जसवंतसिंह जुगनू ने वर्ष-2016-17 के दौरान 24 खातों में हेरफेर किया। इनसे 3 लाख 51,432 रुपए निकाल लिए और इसे अपने तथा परिचितों के खातों में स्थानांतरण कर दिए।
खाताधारकों ने खातों में राशि की जानकारी की तो मामला उजागर हुआ। इस दौरान बैंक प्रशासन ने भी जांच की तो जसवंत पर आरोप सही पाया गया। इस पर उसे निलंबित कर दियाग या। उसके बाद आरोपित जसवंत को बैंक के अजमेर रीजनल कार्यालय में लगाया गया। पुलिस ने जांच के बाद जसवंत को गिरफ्तार कर लिया।
बनास नदी में आधी रात को छापा,8 ट्रैक्टर ट्राॅली पकड़ी
मंगरोप पुलिस ने बीती रात को बनास नदी में आधी रात को एक जगह दबिश दी, जिससे बजरीं माफियो में हड़कम्म्प मच गया और माफिया भूमिगत हो गए,आधी रात को पुलिस ने 8 बजरीं से भरेट्रैक्टर ट्राॅली जब्त की। जिससे क्षेत्र में बजरीं से जुड़े लोग भूमिगत हो गए। थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया की अबैध बजरीं दोहन पर थाने की दो टीमें बनाई। जिसमे स्वयं थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा,सहायक उप निरीक्षक कहेंया लाल मीणा,हेड कांस्टेबल गजराज सेन,हेड कांस्टेबल प्रहलादराय, कॉन्स्टेबल राघवेन्द्र सिंह ,संदीप,उदय लाल,नीलेश के नेर्तत्व में टीम ने साज ढलते ही क्षेत्र के कुमारिया, मण्डपिया, पिपली,सियार,सोलंकियों का खेडा,हासियास,मेशपुरा के निकट देबिशे दी,ओर नदी में जगह जगह छापा मार कारवाई को अंजाम दिया। जिससे क्षेत्र में बजरीं माफियो में हड़कम्म्प मच गया। टीम ने सियार के निकट बजरीं से भरे 8 ट्रैक्टर ट्राॅली भरी मिली। टीम ने ट्रैक्टर ट्राॅली को जब्त कर थाने में खड़ा करवा खनिज विभाग को सूचना दी । खनिज विभाग ने ट्रैक्टर ट्राॅली को जब्त किया। पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राॅली बस्सी क्षेत्र के बताए जा रहे है।
Published on:
16 Jan 2018 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
