9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान के इस जिले में मारा छापा, 3 कारखानों में मचा हड़कंप

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलम कारखाने में कट्टों की प्रिटिंग संदिग्ध लगने पर 23 बैच की बिक्री पर रोक लगाकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Kirori Lal Meena

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा- फाइल फोटो पत्रिका

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने नकली खाद के कारखानों पर कार्रवाई करना जारी रखते हुए रविवार को राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ क्षेत्र में तीन कारखानों में जांच की। मीणा ने जांच के दौरान वहां खाद भंडारण में लापरवाही मिलने पर नोटिस जारी करते हुए 300 टन खाद की बिक्री पर रोक लगा दी है।

मीणा ने बताया कि खाद का परीक्षण करने पर पाया गया कि खाद निर्माण का विश्लेषण ठीक तरीके से नहीं किया गया है। खाद की गुणवत्ता की जांच करने का तरीका भी यथोचित नहीं है। नमूने की प्रशिक्षित विश्लेषणकर्ता द्वारा जांच की जाती है, लेकिन इनके पास जो विश्लेषणकर्ता हैं, वे प्रशिक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि हर तीन वर्ष में उन्हें प्रशिक्षण लेना होता है। प्रतिष्ठान की तरफ से प्रशिक्षित नहीं किया जाना पाया गया है।

300 टन खाद की बिक्री पर रोक

इसके चलते 300 टन खाद की बिक्री पर रोक लगाई है। उसकी अगले सप्ताह फिर जांच करेंगे। प्रतिष्ठान ने कृषि विभाग की ओर से खाद निर्माता संस्थान के लिए जारी निर्देशों का उल्लंघन किया है। उधर गायत्री स्पिनर्स एवं मंगलम पोटाश लिमिटेड कम्पनी पर भी एक 10 से अधिक अधिकारियों ने बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

यह वीडियो भी देखें

कट्टों की प्रिटिंग संदिग्ध

मंगलम कारखाने में भी कट्टों की प्रिटिंग संदिग्ध लगने पर 23 बैच की बिक्री पर रोक लगाकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मीणा के साथ जांच दल में कृषि आयुक्तालय जयपुर की ओर से संयुक्त निदेशक नवल किशोर मीणा, सहायक निदेशक राजपाल सिंह, धर्मपाल आदि शामिल रहे, जबकि भीलवाड़ा कृषि विभाग के उप निदेशक शंकर सिंह राठौड़, सहायक निदेशक धीरेंद्र सिंह राठौड़, कृषि अधिकारी प्रियंका पारीक और कजोड़मल शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- फिर एक्शन में दिखे मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, नकली खाद कंपनी पर अचानक मारा छापा; मचा हड़कंप