
Amritam Jalm campaign in bhilwara
शाहपुरा।
जल संरक्षण को लेकर राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कस्बे के अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय की मुख्यपीठ रामनिवासधाम में स्थित बावड़ी को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए कई युवा उठ खडे हुए। शुक्रवार को धाम के भंडारी संत जगबल्लभराम की अगुवाई में पत्रिका के सहयोग से युवाओं ने बावड़ी की सीढिय़ों से लेकर गर्त तक सफाई करने में साढ़ तीन घंटे का श्रमदान दिया और देखते ही देखते बावडी निखर गई।
गैारतलब है कि इस बावडी से रामनिवासधाम, रामशाला आदि बड़े परिसरों में जलापूर्ति की जाती है। इस मौके पर संत ने अमृतम् जलम् अभियान की प्रशंसा करते हुए पत्रिका द्वारा कई श्रेत्र में मानव कल्याण के लिए उठाए गए कदमों व कार्यो की सराहना की । इस अभियान में मोहन माली, देबीलाल गुर्जर, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान मोडू, राजेन्द्र गुर्जर, राम प्रसाद, गुर्जर, गोपाल माली, ओगड माली, बालमुकन्द आचार्य, परेश्वर गुर्जर, चेतन भारती आदि ने श्रमदान दिया।
युवाओं ने किया श्रमदान
जल संरक्षण को लेकर राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे अमृतम् जलम् अभियान के तहत रामस्नेही सम्प्रदाय की मुख्यपीठ रामनिवासधम में स्थित बावड़ी को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए कई युवाओं ने श्रमदान किया। शुक्रवार को धाम के भंडारी संत जगबल्लभराम की अगुवाई में पत्रिका के सहयोग से युवाओं ने बावड़ी की सीढिय़ों से लेकर गर्त तक सफाई की जिससे देखते ही देखते बावडी निखर गई। इस बावडी से रामनिवासधाम, रामशाला आदि बड़े परिसरों में जलापूर्ति की जाती है।
जल के महत्व को समझ कर जल का उपयोग करें
भंडारी संत जगबल्लभराम ने कहा कि जल प्रत्येक जीव के जीने के लिए महती आवश्यकता है। जल के महत्व को समझ कर जल का उपयोग उपभोग करना चाहिए। जल है तो कल है।
Published on:
04 May 2018 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
