25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़ से उतरी साक्षात मौत देखकर भागा युवक, पीछेे मुड़कर फिर भीड़ पर टूटा पैंथर, दो घायल

वन क्षेत्र के धनवाड़ा गांव में एक पैंथर ने भीड़ पर हमला कर दिया।

2 min read
Google source verification
Panther attacks injured two youths in bhilwara

Panther attacks injured two youths in bhilwara

मांडलगढ़।

वन क्षेत्र के धनवाड़ा गांव में शुक्रवार को एक पैंथर दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ट्रेकुलाइज करने का असफल प्रयास किया। इस दौरान ने मौके पर जमा ग्रामीणों की भीड़ पर हमला कर दिया। जिसमें दो युवक घायल हो गए। इसके बाद पैंथर जंगल की तरफ भाग गया। पीछे लगी रेसक्यू टीम ने दूसरे प्रयास में पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में डाला।

READ: मनरेगा में अव्यवस्थाएं: पारा 44 पार, छाया-पानी भूली सरकार


जानकारी के अनुसार खैराड़ क्षेत्र के धनवाड़ा गांव के खेतों के पास एक जलाशय के किनारे पर लगभग 30 फीट ऊंचे पेड़ पर सुबह एक पैंथर बैठा था। जिसने पेड़ से नीचे आने के बाद एक युवक भैरुलाल मीणा पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जिसकी जानकारी वन विभाग एवं लोगों को हुई ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंचना शुरू हो गई और मौके पर वन विभाग के एसीएफ आशीष व्यास रेंजर, राजेंद्र कुमार शर्मा मय टीम मौके पर पहुंचे और कोटा से रेस्क्यू टीम बुलवाई। मौके पर वन विभाग वनकर्मी रंजीत, सेवानिवृत्त यासीन खां एवं पुलिसकर्मियों ने भीड़ पर काबू करने के लिए मोर्चा संभाले रखा।

READ: बिन पानी के दमकल पहुंची आग बुझाने

रेस्क्यू टीम के ट्रेंकुलाइज कर पकडऩे के प्रथम प्रयास असफल होने के बाद भागते हुए पैंथर ने एक ग्रामीण युवक पर हमला कर दिया जिसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैंथर आगे भाग रहा था और पीछे भीड़ थी। जिस पर पैंथर ने मुड़कर हमला किया। जिसमें दूसरा ग्रामीण युवक घायल हुआ। रेस्क्यू टीम के पहले प्रयास में असफल रहने के बाद ट्रेंकुलाइज का दूसरा प्रयास किया जो देर शाम सफल रहा और पैंथर को पकड़ कर पिंजरे में बंद किया। पकड़ा गया पैंथर नर होकर 8 वर्ष का है।