
Panther attacks injured two youths in bhilwara
मांडलगढ़।
वन क्षेत्र के धनवाड़ा गांव में शुक्रवार को एक पैंथर दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ट्रेकुलाइज करने का असफल प्रयास किया। इस दौरान ने मौके पर जमा ग्रामीणों की भीड़ पर हमला कर दिया। जिसमें दो युवक घायल हो गए। इसके बाद पैंथर जंगल की तरफ भाग गया। पीछे लगी रेसक्यू टीम ने दूसरे प्रयास में पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में डाला।
जानकारी के अनुसार खैराड़ क्षेत्र के धनवाड़ा गांव के खेतों के पास एक जलाशय के किनारे पर लगभग 30 फीट ऊंचे पेड़ पर सुबह एक पैंथर बैठा था। जिसने पेड़ से नीचे आने के बाद एक युवक भैरुलाल मीणा पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जिसकी जानकारी वन विभाग एवं लोगों को हुई ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंचना शुरू हो गई और मौके पर वन विभाग के एसीएफ आशीष व्यास रेंजर, राजेंद्र कुमार शर्मा मय टीम मौके पर पहुंचे और कोटा से रेस्क्यू टीम बुलवाई। मौके पर वन विभाग वनकर्मी रंजीत, सेवानिवृत्त यासीन खां एवं पुलिसकर्मियों ने भीड़ पर काबू करने के लिए मोर्चा संभाले रखा।
रेस्क्यू टीम के ट्रेंकुलाइज कर पकडऩे के प्रथम प्रयास असफल होने के बाद भागते हुए पैंथर ने एक ग्रामीण युवक पर हमला कर दिया जिसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैंथर आगे भाग रहा था और पीछे भीड़ थी। जिस पर पैंथर ने मुड़कर हमला किया। जिसमें दूसरा ग्रामीण युवक घायल हुआ। रेस्क्यू टीम के पहले प्रयास में असफल रहने के बाद ट्रेंकुलाइज का दूसरा प्रयास किया जो देर शाम सफल रहा और पैंथर को पकड़ कर पिंजरे में बंद किया। पकड़ा गया पैंथर नर होकर 8 वर्ष का है।
Published on:
04 May 2018 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
