राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नवाचार के तहत अनूठा अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देश पर चल रहे अभियान को लेकर हर माह एक विशेष थीम पर आमजन से आवेदन मांगे जा रहे हैं।
प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक घनेटवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत भारत सरकार की ओर से की गई वैश्विक पहल मिशन लाइफ के अनुसार भीलवाडा जिले के नागरिको से हर माह मे आवेदन मांग रहे हैं। इस माह में विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम एंडिंग प्लास्टिक पोल्यूशन के क्रम में एकल उपयोग प्लास्टिक से मुक्त घर रखी गई है। घनेटवाल ने आमजन से आग्रह किया है कि वे इस थीम के तहत अपने घर को प्लास्टिक से मुक्त करें और अपने घर के जीपीएस टैग्ड फोटोग्राफ और विडियो 25 जून तक प्रदूषण नियंत्रण मंडल कार्यालय में या मेल आईडी innovationrspcbbhilwara@gmail.com पर भेज सकते हैं। प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर तीन सर्वोत्तम चयनित प्रतिभागियों को जिला कलक्टर सम्मानित करेंगे। इसमें प्रथम को 5100, द्वितीय को 2100 तथा तृतीय को 1100 रुपए का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
Published on:
12 Jun 2025 09:14 am